रोटरी क्लब कैंट ने गो ग्रीन मुहिम के तहत दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों पर गो ग्रीन के स्टिकर लगा लोगों को किया जागरूक: कमल शर्मा

फिरोजपुर 7 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

फिरोजपुर छावनी गुरुद्वारा सारागढ़ी चौक पर कैंट रोटरी क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष कमल शर्मा के नेत्तृव में गो ग्रीन मुहिम के तहत दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों पर स्टिकर लगा लोगों को एक पौधारोपण कर उसकी देखभाल करने के लिए जागरुक किया। जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष कमल शर्मा अवम सचिव गुलशन सचदेवा ने बताया कि दिन- पे- दिन ग्लोबल वार्मिंग का प्रकोप बढ़ रहा है ओर उसे रोकने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधारोपण कर उसकी संभाल करनी चाहिए ताकी हमारी आने वाली पीढ़ियों को कोई दिक्कतें ना आए । उन्होनें बताया कि आने वाले बारिश के दिनो में पौधारोपण जरुर करे क्योंकि बारिश के दिनो में पौधे को सिचने में सहायता मिलती है इसलिए हर व्यक्ति एक पौधारोपण कर उसकी देखभाल जरुर करे। उन्होनें बताया कि रोटरी क्लब ने तीन हजार पौधारोपण करने का संकल्प।लिया है ओर उनका क्लब लगातर पौधारोपण कर रहा है जिसके चलते शहर व छावनी के अलावा विभिन्न गावों में अब तक ग्यारह सौ पौधे लगा चुके है। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अरोड़ा, प्रोजेक्ट ईचार्ज अशोक बहल, हरविंद्रर घई, शिवम बजाज, सुखदेव शर्मा, पूर्व प्रधान बलदेव सलूजा, डॉ कोहली, अनिल चोपड़ा , दशमेश सेठी, बी. एस. संधु , कपिल टंडन, विपुल नारंग, राजेश मलिक, डॉ बोहड़ सिंह, दीपक नरूला, रोहित चौधरी , संजीव अरोडा , अरुनव विशिष्ट, दीपक विनायक आदि मौजुद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज मानवता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर में मानव सेवा समिति के सहयोग से फ्री मेडिकल चेक अप कैंप लगाया गया:सपना धवन फिरोजपुर 7 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

Wed Jul 7 , 2021
मानवता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर में स्कूल के फाउंडर स्वर्गीय प्रिंसिपल कुलवंत राय धवन के जन्मदिन के उपलक्ष में फ्री मेडिकल चेक अप कैंप लगाया गया जिसमें 350 लोगों ने शिरकत की जिनका बिल्कुल फ्री मेंचेकअप किया गया और सभी को बिल्कुल मुफ्त में सभी तरह की दवाई स्कूल […]

You May Like

advertisement