रोटरी क्लब फिरोजपुर कैंट ने आंखो की नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन कैंप

आज रोटरी क्लब फिरोजपुर कैंट ने आंखो की नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन कैंप श्री हंस राज विद्या स्कूल फिरोजपुर में लगाया गया।

18 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

रोटरी क्लब फिरोजपुर कैंट ने आंखों की निशुल्क जांच और ऑपरेशन कैंप श्री हंसराज विद्या स्कूल फिरोजपुर में लगाया इस में जैतो से माहिर डॉक्टर भवर्जित सिंह ने मरीजों के आंखों की जांच कीं और रोटरी क्लब की तरफ से मुफ्त दवाई दी गई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अरोडा के मार्गदर्शन में लगाऐ इस कैम्प मै प्रोजेक्ट इंचार्ज अशोक बहल , सचिव कमल शर्मा, विपुल नारंग ने बताया कि आज कैंप मैं 250 मरीजों की जांच की गई , 50 के क़रीब मरीज़ ऑपरेशन के लिए भेजे जाएँगे । कैंप बड़ा ही अच्छे ढंग से चला और सभी प्रेस वर्ग के सहयोग के लिया आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोटरीयन देशमेश सेठी, बलदेव सलूजा , हरविंदर घई ने कैंप की सफलता का कारण क्लब के मेंबर का सहयोग और मेहनत और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जी का विशेष शुक्रिया किया और बताया कि क्लब का यह पहला आँखो के इलाज का कैंप है और आने वाले समय में क्लब इस तरह के समाज सेवी कैंप लगाती रह गई। कमल शर्मा ने बताया की संस्था मयंक फ़ाउंडेशन के साथ मिल कर आने वाले वीरवार 22 एप्रिल को कोविड टीकाकरण का देव समाज कालेज ओफ एजुकेशन मै कैम्प लगाने जा रही है ! इस मौके रोटरीयन अनिल चोपड़ा, राजेश मलिक, शिवम् , सुखदेव शर्मा मजदूद थे। इस मौके पर नगर निगम प्रधान रिंकु ग्रोवर ,MC बोहर सिंह , परमिंदर हाँडा , सतनाम सिंह प्रिन्सिपल उदय प्रकाश , ऐनजीओ मौके पर आए हरीश गोयल, फ़िरोज़पुर फ़ाउंडेशन की सारी टीम, शलिंदेर कुमार, दीपक मयंक शर्मा, लायन रोहित गर्ग, लायन आशीष शर्मा, गोरी मेहता, अक्ष कुमार और सबने क्लब के मेंबर्स को आर्शीवाद दीया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਸ੍ਰੀ ਰਾਮਬਾਗ ਬਿਰਧ ਆਸ਼ਰਮ ਵਿਖੇ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ ਕੋਵਿਡ19 ਸੈਂਪਲਿੰਗ (ਚੈੱਕਅਪ) ਕੈਂਪ

Sun Apr 18 , 2021
ਸ੍ਰੀ ਰਾਮਬਾਗ ਬਿਰਧ ਆਸ਼ਰਮ ਵਿਖੇ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ ਕੋਵਿਡ19 ਸੈਂਪਲਿੰਗ (ਚੈੱਕਅਪ) ਕੈਂਪ ਲੱਛਣ ਮਿਲਣ ਤੇ ਬਿਨ੍ਹਾਂ ਕਿਸੇ ਡਰ ਤੋਂ ਕੋਵਿਡ19 ਜਾਂਚ ਜ਼ਰੂਰ ਕਰਵਾਓ- ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 18 ਅਪ੍ਰੈਲ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਜੇਕਰ ਕਿਸੇ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਵੀ ਕੋਰਨਾ ਵਾਇਰਸ ਨਾਲ ਸਬੰਧਿਤ ਕੋਈ ਲੱਛਣ ਨਜਰ ਆਉਂਦੇ ਹਨ ਤਾਂ ਉਹ ਕੋਵਿਡ19 […]

You May Like

advertisement