रोटरी क्लब मोगा स्टार ने आरंभ किया को वैक्सीन की दूसरी डोज का कैंप

रोटरी क्लब मोगा स्टार ने आरंभ किया को वैक्सीन की दूसरी डोज का कैंप –
मोगा 29 अप्रैल (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) -शहर के समाज भलाई के कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था रोटरी क्लब मोगा स्टार की तरफ शाम नर्सिंग होम एवं हार्ट सैंटर रेलवे रोड मोगा में को वैकसीन की दूसरी डोज के कैंप का आज शुभारंभ किया । जिसमें कैंप की शुरूआत मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रवीण गर्ग अथवा अध्यक्ष कुलदीप गर्ग ने को वैकसीन की दूसरी डोज लगाकर की। इस मौके पर रोटरी क्लब मोगा स्टार के सेक्रेटरी अमृत गोयल, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी राजीव मित्तल प्रोजेक्ट चेयरमैन चंदन गोयल एवं रोटेरियन विनय कुमार पूर्व प्रधान, रोटेरियन डा. सीमांत गर्ग हरीश सिंगला सुमित सिंगला पंकज बंसल गगन कंसल प्रदीप नरूला तथा अन्य क्लब के सदस्य उपस्थित थे। आज के कैंप में माहिर रमेश कुमार चावला की ओर से तकरीबन 100 के लगभग लोगों को मुफ्त को- वैकसीन की दूसरी डोज के टीके लगाए। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रवीण गर्ग ने रोटरी क्लब मोगा स्टार की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे चरण को बढ़ने से रोकने के लिए लगाए गए को-वैकसीन कैंप की सराहना की। इस मौके पर रोटरी क्लब मोगा स्टार के अध्यक्ष रोटेरियन कुलदीप गर्ग व सचिव अमृत गोयल ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के कैंपों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने शहर निवासियों को कोविड-19 की पालना करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर रखने व समय-समय पर हाथों को सैनीटाइज करने को प्रेरित किया। इस मौके पर डा. सीमांत गर्ग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना माहमारी का जो दूसरा फेस चल रहा है इससे बचना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपको शरीर दर्द, सर्दी-खांसी, कब्ज या उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दें, तो सबसे पहले कोरोना का टेस्ट कराना चाहिए। अगर आप पॉजिटिव आते हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। घबराएं नहीं, कोरोना अब बेहद कॉमन है। अगर आप इसकी शुरुआत से ही इलाज कराएं, तो इससे बिना किसी परेशानी के ठीक हुआ जा सकता है। शेट्टी ने बताया कि ऐसा भी हो सकता है कि आप बिना लक्षण वाले मरीज हों, तब डॉक्टर आपको घर में ही आइसोलेट रहने को कह सकते हैं। इस दौरान 6 घंटे में ऑक्सिजन सैचुरेशन 94% से ऊपर है तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर गिरावट आती है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए। यह जरूरी है कि आप सही वक्त पर सही इलाज लें। डॉक्टर सीमांत ने कहा कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाकर रखना तथा यदि जरूरी हो तो वह घर से बाहर निकले, नहीं तो घर में रहकर ही इस बीमारी से बचना चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सराफा बाजार एसोसिएशन ने किया ट्रैफिक इंचार्ज को सम्मानित

Thu Apr 29 , 2021
सराफा बाजार एसोसिएशन ने किया ट्रैफिक इंचार्ज को सम्मानित –मोगा 29 अप्रैल (शालीन शर्मा ,जिला संवाददाता, मोगा) -शहर के सर्राफा बाजार के मेन बाजार में स्थित होने के चलते और पुराना बाजार होने के कारण पहले की तुलना में आज के हालातों के अनुसार बढ़ रही आबादी व वाहनों के […]

You May Like

advertisement