रोटरी क्लब ने कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार करने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए ऋषि नगर श्मशान भूमि को कूलर भेंट किया

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

हिसार 1 जून :- वैश्विक महामारी के संक्रमण की बढ़ती चेन को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों का हिस्सा बनते हुए रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता व उनकी टीम ने स्थानीय ऋषि नगर में स्थित श्मशान भूमि समिति को एक जंबो कूलर भेंट किया ।
सामान्य हस्पताल के डॉ. रमेश पूनिया, रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की सराहना करते हुए रोटरी क्लब के सदस्यों से आग्रह किया कि श्मशान भूमि में संक्रमितों की अंत्येष्ठि करने वाले कोरोना योद्धा जब पीपीई किट पहनकर संक्रमित की अंत्येष्ठि करते हैं जिससे गर्मी में उनका पूरा तन पसीने-पसीने हो जाता है। उन कोरोना योद्धाओं को गर्मी से राहत के लिए वहां कूलर की आवश्यकता है। रोटरी क्लब के सदस्यों ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए उच्च क्वालिटी का कूलर डॉ. रमेश पूनिया की मौजूदगी में समिति को सौंपा। रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता ने समिति को यह विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी इस प्रकार की सेवा के लिए वे तैयार हैं। इससे पूर्व रोटरी क्लब ने श्मशान भूमि में दो ऑटोमैटिक सैनिटाइज मशीनें भी भेंट की थी।
इसके साथ ही रोटरी क्लब हिसार द्वारा कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को वेंटिलेंटर, हाइफ्लो ऑक्सिजन थैरेपी मशीनें, पीपीई किट, वैक्सीनेशन कैंप लगवाना, जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप लगवाना व भोजन के अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीनें व सैनिटाइजर मुहैया करवाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. रमेश पूनिया, मोहित गुप्ता के अलावा प्रोजेक्ट चेयरमैन पंकज बुड़ाकिया तथा श्मशान भूमि समिति व रोटरी के सदस्य मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:ग्राम बारगल में कोरोना नियंत्रण समिति के वरिष्ठ सदस्य द्वारा ग्रामीणों के ऑक्सीजन लेवल एवं शारीरिक तापमान की, की गयी जाँच एच सी लोहनी

Tue Jun 1 , 2021
बेतालघाट: एक तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना की रोकथाम के लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच कर रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड नियंत्रण समिति का गठन किया गया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन का सहयोग […]

You May Like

advertisement