रोटरी ने विशाल वृक्षारोपण अभियान का सीएवी स्कूल से वृक्षारोपण कर किया शुभारंभ

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

हिसार :- रोटरी क्लब हिसार ने अपने विशाल वृक्षारोपण अभियान का रविवार को पुरानी अनाज मंडी रोड स्थित सीएवी स्कूल में वृक्षारोपण करके शुभारंभ किया। रोटरी क्लब हिसार के नवनियुक्त प्रधान आनंद बंसल ने बताया कि जिला प्रशासन व नगर निगम के शहर को हरा भरा बनाने व लाखो पेड़ पौधे लगाने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए रोटरी हिसार भी इसका हिस्सा बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व भी बनता है कि शहर को हरा भरा बनाने के लिये प्रत्येक व्यक्ति अपना योगदान दे। पौधारोपण अभियान में स्कूल मैनेजमेंट के सदस्यों ने भी भाग लिया और रोपित किए गए पौधों की देखभाल की जिम्मा लिया।
आनंद बंसल ने बताया कि रोटरी हिसार भी ऐसे स्थानों पर पेड़ पौधे लगाएगी जहां उनकी सही देख भाल हो सके और नियमित तौर पर पानी खाद मिल सके। इस अभियान की शुरुआत में सीएवी स्कूल में पीपल, नीम के अलावा छायादार, फलदार एवं औषधी वाले पौधे लगाए गए। इसके अलावा समय-समय रोटरी पेड़-पौधे लगाकर प्रशासन के इस अभियान को पूरा करने में अपना योगदान देगी।
उन्होंने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं में पेड़ों का बहुत महत्व है जितने अधिक पेड़ होंगे पर्यावरण भी उतना ही शुद्ध रहेगा। पेड़ न केवल हमें शुद्ध ऑक्सिजन प्रदान करते हैं बल्कि पेड़ों के कारण ही हमें भरपूर वर्षा प्राप्त होती है। पेड़ की जड़े मिट्टी को बांध कर रखती हैं जिनसे भूमि कटाव भी नहीं होता व भूमि जल को अच्छे से अवशोषित कर लेती है। पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड खींच लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। पेड़ पर्यावरण को शांत भी रखते हैं। इसलिए पेड़ों का हमारे जीवन बहुत अधिक महत्व है।
इस अवसर प्रधान आनंद बंसल, पवन रावलवासिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन मोहित गुप्ता के अलावा स्कूल मैनेजमेंट से प्रधान नरेंद्र मिगलानी, देवेंद्र सैनी, राजबीर भाटीवाल, प्रधानचार्य मोहन सिंह, दीपक कोशिश, राजेश सैनी, ओम प्रकाश, कर्मबीर तथा योगेश मित्तल, आशीष गोयल, देव कुमार, पंकज बुडाकिया, अश्विनी गर्ग, भारत भूषण बंसल, डॉ एन.के. खेतरपाल, डॉ के. के. वर्मा, डॉ संजय शर्मा, जय कुमार बंसल, मनोज गर्ग, मनोज महेश्वरी, निर्मल गावडिय़ा, राम अवतार सिंगल, संदीप राठी, एन. पी. मिगलानी के अलावा सभी रोटेरियन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वेतन बढ़ाकर सरकार ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान: कृष्ण

Sun Jul 18 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 चेयरमैन कृष्ण कुमार ने बाबैन में आयोजित मुख्यमंत्री आभार सम्मेलन में की शिरकत।सफाई कर्मचारियों के हित में सरकार ने लिए कई एतिहासिक फैसले। कुरुक्षेत्र बाबैन 18 जुलाई :- हरियाणा सफाई आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement