कोरोना से बचने और पराजित करने के लिए रोटी बैंक बाँट रही है आवश्यक सामग्री

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के नेतृत्व में चल रही है रोटी बैंक : डॉ. अशोक ।

कुरुक्षेत्र :- कोरोना को पराजित करने के लिए जान सहयोग और पुलिस के सांझा प्रयासों से चलायमान हरियाणा पुलिस रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को भोजन वितरित करने के साथ साथ कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए जागरूक कर रही है. इस कड़ी में रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र ने पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी उन्हें बार बार हाथ धोने के लिए साबुन, दांत स्वच्छता के लिए ब्रश, पेस्ट और देह की पुष्टि के लिए शरबत की एक एक बोतले दी. रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि रोटी बैंक के संस्थापक, प्रेरणास्त्रोत, मार्गदर्शक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के नेतृत्व और दिशानिर्देशों से ही भोजन के साथ साथ समय समय पर अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही हैं. इस सप्ताह में प्रत्येक दिन ईंट भट्ठे, झुग्गी झोपड़ी और अन्य स्थानों पर जाकर कोरोना पर विजय पाने के साथ साथ स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ये सामग्री वितरित की जाएगी. डॉ. वर्मा ने बताया कि रोटी बैंक दिव्यांग, अनाथ और वृद्ध लोगों को भी नियमित भोजन वितरित कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति, दिव्यांग और अनाथ रोटी बैंक से भोजन ले सकता है और अति जरूरतमंद परिवार सूखा राशन भी ले सकता है. इसके लिए मोबाइल संख्या 9053115315 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इस अवसर पर रोटी बैंक के वरिष्ठ उप प्रधान कर्म चंद, अंकेक्षक नरेश सैनी, अशोक कुमार और सीता आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:पूर्व विधायक अभय सिंह व उनके करीबियों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न की कार्यवाई पर क्षत्रिय समाज की बैठक संपन्न,जताया कड़ा विरोध, दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

Sat Jun 12 , 2021
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याअयोध्या 12 जून गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नया ब्लॉक के दलपतपुर ग्राम सभा में पूर्व विधायक अभय सिंह उनके करीबियों पर फर्जी मुकदमा कायम होने के विरोध में क्षत्रिय समाज का हुआ जमावड़ा पूर्व प्रधान कैलाश सिंह की अध्यक्षता में वह पूर्व ब्लाक प्रमुख माया भूपेंद्र […]

You May Like

advertisement