अमौर राशन की दुकान पर 80 कट्टों में निकला सड़ा-गला चावल एवं गेहू

अमौर से प्रफुल कुमार की रिपोर्ट

अमौर : केन्द्र व राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा के नाम पर गरीब परिवारों को सस्ते दर पर चावल गेहूं दे रही है, लेकिन राशन डीलरों को वितरण के लिए दिए जाने वाला चावल गेहूं खराब होने से राशन डीलरों के सामने दोहरी समस्या पैदा हो गई है। कस्बे की राशन डीलर दुकान संख्या 33/16 के डीलर ज्योतिष प्रसाद हरिजन ने बताया कि नवम्बर माह के खाद्य सुरक्षा के लिए 80 कट्टों में 20 क्विंटल गेहूं 20 क्विंटल चावल रविवार को राशन की दुकान पर उपभोक्ताओं को राशन देने के लिए गेहूं चावल के कट्टे खोले तो उनमें खराब गेहूं चावल निकले। राशन डीलर ने उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया है।

अमौर. राशन के सड़े-गले चावल गेहूं को लेने से इनकार करते उपभोक्ता।

बानगी देख लौटे उपभोक्ता

कट्टों में से सड़ांध आने के कारण उपभोक्ताओं ने चावल गेहूं लेने से मना कर दिया। डीलर ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई भी संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिला। एक तरफ उपभोक्ता राशन लेने के लिए दुकान पर पहुंच रहे हैं। वहीं राशन के चावल गेहूं सड़े व खराब निकलने से राशन डीलर के सामने दोहरी समस्या पैदा हो गई है।

साफ चावल गेहूं उपलब्ध कराए

राशन का चावल गेहूं सड़ा-गला निकलना गंभीर बात है। मामले से खाद्य सुरक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कर उपभोक्ताओं को साफ गेहूं उपलब्ध कराए जाए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसानों और नौजवानों के साथ छल कर रही है भाजपा सरकार।

Mon Oct 25 , 2021
सपा के कराए कार्यों का उद्घाटन कर रहे हैं योगी। जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की नीतियों की जमकर खिचाई। सगड़ी (आजमगढ़): सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के महुला बाजार में सामाजिक न्याय यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित रामकिशोर बिंद ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों और नौजवानों के साथ छल […]

You May Like

advertisement