आज़मगढ़:गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर रूट डायवर्जन- एसपी अनुराग आर्य

गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर रूट डायवर्जन एसपी अनुराग आर्य

आजमगढ़:दिनांक13.11.2021 को गृहमंत्री भारत सरकार के जनपद में आगमन व प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु भारी वाहनों का रूट डायवर्जन समय प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक निम्नानुसार किया जाना सुनिश्चित है । चक्रपानपुर चौराहा डायवर्जन –(A) – गाजीपुर से आजमगढ़ आने वाले भारी वाहन तरवां से होकर चक्रपानपुर चौराहे से बाये मुङकर कलीजपुर होते हुए रानी की सराय होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे । चक्रपानपुर चौराहा डायवर्जन-(B) तरवां से आने वाले भारी वाहन चक्रपानपुर चौराहे से दाहिने मुडकर कादीपुर होते हुये चिरैयाकोट से अपने गन्तव्य को जायेगे जहानागंज-सठियांव तिराहा डायवर्जनः- गाजीपुर से आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन जहानागंज-सठियाव तिराहा से दाहिने मुड़कर सठियांव चौराहे से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे छतवारा तिराहा डायवर्जनः- (A) मेहनगर के तरफ से इटौरा के तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से हाइडिल चौराहा या बेलइसा चौराहा से होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।
(B) बेलइसा चौराहा से इटौरा के तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से मेहनगर या हाइडिल चौराहा से होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें । मुहम्मदपुर तिराहा डायवर्जनः- वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ आने वाली भारी वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से गंभीरपुर से फरिहा,निजामाबाद होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें। भंवरनाथ चौराहा डायवर्जनः- गोरखपुर-फैजाबाद की ओर से आजमगढ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन भंवरनाथ चौराहे से तहबरपुर, कंधरापुर व बैठोली होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें ।
सूचनार्थ है कि उपरोक्त मार्गों पर डायवर्जन होने के कारण भारी वाहनों का अत्यधिक आवागमन रहेगा तथा कार्यक्रम स्थल आजमबाध थानान्तर्गत जहानागंज में कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अत्यधिक संख्या में लोग काफी वाहनों से जायेगें जिस कारण सड़क काफी व्यस्त रहेगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्लग:उत्तराखंड महोत्सव में सीएम ने कई लोगो को सम्मानित किया...

Wed Nov 10 , 2021
स्लग ,- उत्तराखंड महोत्सव में मुख्यमंत्री ने कई लोगों को किया सम्मानितरिपोर्ट – जफर अंसारीस्थान – हल्द्वानी एंकर – 21 वां राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां आज अपने हल्द्वानी दौरे पर सबसे पहले शहीद स्मारक पर पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी और शहीदों को श्रद्धांजलि दी […]

You May Like

Breaking News

advertisement