अतरौलिया आज़मगढ़:मदीना मस्जिद में कराया गया रोजेदारों को रोजा इफ्तार

मदीना मस्जिद में कराया गया रोजेदारों को रोजा इफ्तार

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ 13 वें रोजे के दिन शुक्रवार को अतरौलिया स्थित मदीना मस्जिद में शाम को रोजेदारों को रोज़ा इफ्तार कराया गया। यह इफ्तार नगर पंचायत अतरौलिया निवासी बदरुद्दीन जो उनके वालिद वह अहलिया के साथ उमरा करके लौटने की खुशी में मदीना मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अख्तर रजा की देखरेख में कराया गया। रोजा इफ्तार में सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए और एक साथ बैठकर खजूर और जमजम के पानी से रोज़ा इफ्तार किया और बाद में पकौड़ी, जिलेबी, समोसा, फल आदि का लुत्फ उठाया।
इफ्तार के बाद रोजेदारों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से दुआ मांगी, इस दौरान मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अख्तर रज़ा ने रमजान की खासियत और रोजा इफ्तार कराए जाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया कि एक रोजेदार को जो कोई इफतार कराए अल्लाह ताला उसे ज्यादा सवाब देता है ।मौलाना ने बताया कि पूरे रमजान में अतरौलिया स्थित जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद, व मदीना मस्जिद में तीन कुरान पूरी कर ली जाएगी। जिसका बड़ सवाब वह अहमियत है।तरावीह की नमाज़ में मस्जिदों में ज्यादा संख्या में लोग नमाज तरावीह अदा कर रहे हैं।और सवाब से मालामाल हो रहे हैं। इस अवसर पर हाजी सगीर अहमद अंसारी, अन्सारूलहक अंसारी, लालू अंसारी नसीम अहमद शाह, मोहम्मद रज़ा अंसारी, रज़्जा़क अन्सारी, अजीजुर्रहमान अंसारी, बदरुद्दीन शेख, सलीम अंसारी, कलीम अंसारी ,लियाकत अली,शमीम अन्सारी, इसराइल इदरीसी, आफताब आलम शाह, फौजदार मसूदी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। नमाजियों ने कहा कि इस आयोजन से भाईचारा कायम रहता है।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:पूर्व एडीओ पंचायत बाबूराम यादव का विदाई समारोह संपन्न

Sat Apr 16 , 2022
पूर्व एडीओ पंचायत बाबूराम यादव का विदाई समारोह संपन्न विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ विकासखंड अतरौलिया के सभागार में पूर्व एडीओ पंचायत बाबूराम यादव का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बाबूराम यादव कई वर्षों तक विकासखंड अतरौलिया कोयलसा फूलपुर पवई में  ग्राम पंचायत अधिकारी एवं एडीओ पंचायत के रूप […]

You May Like

Breaking News

advertisement