बिहार:चुनाव चिन्ह में गड़बड़ी को लेकर मतदान केन्द्र पर जगह जगह हंगामा

चुनाव चिन्ह में गड़बड़ी को लेकर मतदान केन्द्र पर जगह जगह हंगामा

भरगामा (अररिया)से मो माजिद

भरगामा प्रखंड के 20 पंचायत में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में बुधवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान आरंभ हुआ। 6 पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव में ग्राम कचहरी सरपंच एवं वार्ड पंच का चुनाव मतपत्र के माध्यम से हुआ। जिला परिषद, मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य पद का चुनाव पहली बार ईवीएम मशीन के माध्यम से संपन्न कराया गया। मतदान केंद्र पर चुनाव चिन्ह गड़बड़ी को लेकर दिन भर जगह जगह हंगामा होता रहा। जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने अधिकारी की टीम के साथ हंगामा हो रहे मतदान केंद्र पर पहुंच कर जायजा लिया। हरिपुर कला के वार्ड संख्या 8 के मतदान केंद्र पर सरपंच व पंच पद का मतपत्र नहीं पहुंचने के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया। शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य पद का चुनाव चिन्ह मैं तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। मतदान समाप्ति पर 5 बजे तक 52.63 प्रतिशत मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । 5 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाता से अधिक मतदान पंचायत सरकार बनाने के लिए किया ।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहले दो घंटे में महिला मतदाता पुरुष मतदाता कुल मतदाता
9 बजे 9.49, 5.5,7.2,
11बजे 25.83_11.09_18.13
1 बजे 40.15_17.42_28.34
3बजे 50.66_26.15_37.92
5 बजे 63.68_42.63_52.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में 20 टेबुल लगाया गया,जो मतदान केंद्र से पल पल की घटना पर नजर रख जोन ,सुपर जोन, सेक्टर एवं पीसीसीपी को सूचना दे रहा था । मतदान केंद्र पर आवंटित चुनाव चिन्ह बदलने के कारण पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 21,25 पर प्रत्याशी के समर्थक द्वारा हंगामा किया गया ।शंकर पुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य पद के चार प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह बदलने के कारण मतदान केंद्र संख्या 31 पर मतदाता मतदान का बहिष्कार कर दिया। इसके अलावा सरपंच ,वार्ड पंच एवं वार्ड सदस्य पद का उम्मीदवार को आवंटित चुनाव चिन्ह में गड़बड़ी की शिकायत के कारण कई केंद्र पर मतदान बाधित हुआ । डीएम एसपी व अन्य वरीय पदाधिकारी के समझाने बुझाने के बाद मतदान आरंभ हुआ। मतदान को लेकर एडीएम अनिल कुमार ठाकुर,डीडीसी मनोज कुमार,एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलबेला,डीएसपी राम पुकार सिंह,अपर एसडीओ रंजीत कुमार,आरओ ममता कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी दिन भर मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की सूचना पर घूम घूम कर शांतिपूर्ण मतदान कराया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सदर अस्पताल में उपलब्ध हो सकेगी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं

Thu Sep 30 , 2021
सदर अस्पताल में उपलब्ध हो सकेगी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं -तेजी से बढ़ते डिप्रेशन के मामलों को लेकर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत होना जरूरी-बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिये सकारात्मक सोच व जीवनशैली में बदलाव जरूरी अररिया संवाददाता जिस तरह हम शारीरिक रूप से बीमार पड़ते हैं, ठीक वैसे […]

You May Like

advertisement