वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
अमावस्या पर पूजन के उपरांत यजमान परिवार ने विद्यापीठ में दिया भंडारा।
कुरुक्षेत्र, 5 जुलाई : देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा, अध्यात्म, योग, संस्कृत विद्यालय व महाविद्यालय, गौ संरक्षण संस्थाओं का संचालन कर रहे परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ के परिसर में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर सफीदों से आए यजमान सतीश गर्ग, कमलेश तथा परिवार के सदस्यों ने शिवलिंग पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। साथ ही मंदिर में विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर आरती की। विद्यापीठ में पूजन करवा रहे प. पंकज पुजारी ने बताया कि इसके बाद विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पितृ तर्पण किया गया। यजमान परिवार ने विद्यापीठ में श्रद्धालुओं, ब्रह्मचारियों एवं साधु संतों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया।
मंदिर में पूजन करते हुए तथा भंडारे में प्रसाद वितरित करते हुए।