जयराम विद्यापीठ में होगा शंखनाद एवं महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

महाशिवरात्रि पर जयराम विद्यापीठ के ट्रस्टी भी महाशिवरात्रि रुद्राभिषेक में शामिल होंगे।

कुरुक्षेत्र, 7 मार्च : जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के सान्निध्य एवं प्रेरणा से जयराम विद्यापीठ में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में विद्यापीठ के ट्रस्टियों एवं शिव भक्तों द्वारा शंखनाद व महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक किया जाएगा। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि जयराम विद्यापीठ में पूरा दिन महाशिवरात्रि पर दूर दूर से आने वाले यजमानों एवं शिव भक्तों के लिए ब्रह्मचारियों द्वारा महाभिषेक एवं विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर सर्वकल्याण की भावना से पूजन होगा। उन्होंने बताया कि भगवान शिव कल्याण के देवता माने जाते हैं। पूजा से शीघ्र ही प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान देने वाले भगवान शिव को उनके भक्त देवों के देव महादेव, औढरदानी, भोलेनाथ, शंकर, गंगाधर, नीलकंठ, बाबा आदि नाम से बुलाते हैं। सिंगला ने कहा कि शिव की साधना का सबसे बड़ा महापर्व महाशिवरात्रि को माना गया है।
जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंडस्ट्री के सहयोग से ही कौशल विकास संभव : ज्योति राणा

Thu Mar 7 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। श्री विश्वकर्मा कौशल विद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में तीन इंडस्ट्री पार्टनर के साथ किया समझौता। पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि इंडस्ट्री के सहयोग से ही कौशल का विकास संभव है। इसीलिए कौशल आधारित प्रत्येक प्रोग्राम को इंडस्ट्री […]

You May Like

Breaking News

advertisement