टांसपोर्टर के साथ की गई ठगी के आरोपी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से गिरफ्तार करने गयी रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की बड़ी मुसीबतें जाने क्या है पूरा मामला

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – शहर के एक टांसपोर्ट के साथ हुई करीब 52 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफतार करने गयी रुद्रपुर कोतवाली पुलिस बड़ी मुसीबत में घिर गई है,सूत्र के मुताबिक ठगी के आरोपी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से गिरफ्तार करने गयी रुद्रपुर कोतवाली पुलिस पर काले बादल मंडरा रहे हैं, सूत्रों की मानें तो अयोध्या पहुंची कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफतार करने का प्रयास किया इसी दौरान अध्योया क्षेत्र में आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है इधर मामले की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं, सूत्रों की मानें तो रुद्रपुर के बड़े ट्रांस्पोर्ट ने बीते दिनों रुद्रपुर कोतवाली में अपनी ही फार्म में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक के खिलाफ 52 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था,इस मामले की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय दीपक कौशिक कर रहे थे, बीते कुछ दिनों पहले वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक कौशिक ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी को गिरफतार करने उसके घर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर भी गए थे, सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस वापस रुद्रपुर लौट रही थी इसी दौरान अध्योया के नजदीक उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई बहरहाल अभी मौत की वजह सामने नहीं आई है, वहीं दूसरी तरफ जैसे ही यह जानकारी पुलिस महकमे को मिली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं वहीं इस मामले को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी और एस पी सिटी से दूरभाष पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन व्यस्त होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement