रुद्रपुर उत्तराखंड:चोरी के माल सहित रुद्रपुर पुलिस ने किया चार को गिरफ्तार

रुद्रपुर: लाकडाऊन के दौरान रुद्रपुर के बिजली उपकरणों के वयपारी राजकुमार अरोरा के गोदाम से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये बिजली उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में राजकुमार अरोरा ने रुद्रपुर कोतवालवी पुलिस मे अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा संख्या 305/2021 धारा 380/457 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच बाजार चौकी प्रभारी पूरन सिंह तोमर को सौंपी थी। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मामले में आरोपी अभियुक्त अंकुश, किशोर द्वारा सलमान कबाडी नामक व्यक्ति को चोरी का सामान बेचा जा रहा है। इस पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों की निशानदेही पर गांधी कालौनी निवासी टीटू जिसका नाम टीटू बंसल पूत्र ओमप्रकाश बंसल के घर से चोरी का अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मौजूदा समय में चल रहे लाकडाऊन के दौरान अंकुश व किशोर ने वादी के गुड मंडी गोदाम से बिजली से संबंधित सामान पंखे, गीजर आदि रात्री में चोरी किए गए थे। जिन्हें उनके द्वारा सलमान कबाडी जो नगर की सुभाष कालोनी में कबाड़ खरीदने की दूकान चलाता है। उसे व गांधी कालौनी निवासी टीटू बंसल को सस्ते दामों में बेचा जा रहा था। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने मामले में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवालवी रुद्रपुर विजेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था। इस मामले में पुलिस ने रात्री में टीम द्वारा मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। वहीं रुद्रपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार ने कोतवालवी में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी चोरों द्वारा चोरी किया गया माल नशे की लत को पूरा करने के लिए सलमान कबाडी और टीटू बंसल को सस्ते दामों में बेचा जा था। सूचना मिलने पर मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सुभाष कालोनी निवासी सलमान कबाडी और गांधी कालौनी निवासी टीटू बंसल भी शामिल हैं। जो इनसे सस्ते दामों में चोरी का माल खरीदने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि लाकडाऊन में इन अभियुक्तों ने बिजली के एक गोदाम को अपना निशाना बनाया था। जहां यह लोग पिछले लम्बे अरसे से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार ने कहा कि मामले का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही थी। लेकिन गोदाम के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पडे थे। उन्होंने वयपारियो से अपील की वह अपनी दुकानों और गोदामो में लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने का कार्य करे। वहीं उनहोंने वयपार मंडल से भी अपील की नगर के मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएं जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिले। पुलिस ने इस मामले में अंकुश पूत्र भगवान साही निवासी झुग्गी झोपड़ी के पास गांधी कालौनी उम्र 33 वर्ष किशोर पुत्र नाबू सैनी निवासी महतोष मोड थाना गदरपुर उम्र 20 वर्ष, सलमान पूत्र समसू निवासी ग्राम धनपुरा थाना भोट रामपुर हाल कबाड़ की दुकान सुभाष कालोनी रुद्रपुर उम्र 23 व टीटू बंसल पूत्र ओमप्रकाश बंसल निवासी गांधी कालौनी उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल रुद्रपुर विजेन्द्र साहा, बाजार चौकी प्रभारी पूरन सिंह तोमर, आदर्श कालौनी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक कोतवालवी रुद्रपुर ललित पांडे, सिपाही विपिन पाथरी, सुभाष चंद्र, हेमंत, भगीरथ गोरखा, विकास साह शामिल हैं। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Fri May 28 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून :मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई है। कुछ देर बाद सचिवालय में कैबिनेट बैठक शुरू हो जाएगी इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य, शिक्षा, सैनिक कल्याण, शहरी विकास और गृह विभाग से […]

You May Like

Breaking News

advertisement