रुद्रपुर उत्तराखंड:03 ईनामी बदमाशो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

03 ईनामी बदमाशो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रुद्रपुर: पुलिस मुख्यालय उतराखण्ड देहरादून द्धारा ईनामी/वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्रर नैनीताल द्वारा ईनामी/वांछित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु परिक्षेत्र के समस्त जनपदों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश में एस ओ जी उधम सिंह नगर को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। एस ओ जी उधम सिंह नगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर हमराही पतारसी करते हुए तीन ईनामी/वांछित अपराधी अलग अलग स्थानो से गिरफ्तार किये गये। जो 1-2500/-रुपये घोषित ईनामी अपराधी सुमीर पुत्र नजीर निवासी संभल उत्तर प्रदेश मु0 सं0 233/2019 धारा 379/411IPC चालानी थाना रुद्रपुर को संभल उत्तर प्रदेश को मुढापाण्डे टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया है। जो थाना रुद्रपुर मे दिनांक-6/5/2019 को पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त मोबाईल चोरी में वांछित था। 2-2500/-रुपये घोषित ईनामी अपराधी सतीश उर्फ सुभाष पुत्र रामपाल उर्फ भोंदू निवासी रायपुर खास नगला बंजारा थाना- पाली मुकीमपुर अतरौली जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश मु0सं0 55/2016धारा 363/366/367 IPC 5/6 पोस्को एक्ट चालनी थाना झनकईया को नोएडा सेक्टर 115 गांव सोखरा गौतमबुद नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया जो वर्ष 2016 से उक्त अभियोग चल रहा था। वर्ष 2018 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा 2500/ रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। 3. 1500/ रुपये घोषित ईनामी अपराधी कुलदीप चतुर्वेदी पुत्र राम निवास निवासी कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैम्प मु0 स0 2/2021धारा 379/411 IPC चालनी थाना ट्रांजिट कैम्प से गिरफ्तार किया गया है । जो चोरी के मामले में ईनामी अपराधी था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी एस ओ जी, कानि0 विनय कुमार, मुकेश कुमार, भूपेन्द्र रावत, राजेन्द्र कश्यप, प्रमोद कुमार, गणेश पाण्डेय, ललित कुमार, संतोष, कुलदीप आदि शामिल थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

28 अगस्त को जिला अस्पताल जांजगीर में ही होगा कोविड टीकाकरण

Sat Aug 28 , 2021
  जांजगीर-चांपा, 28 अगस्त, 2021/ कोविड वैक्सीन की कमी के कारण 28 अगस्त को सिर्फ जिला अस्पताल जांजगीर में ही टीकाकरण का सत्र आयोजित किया गया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.आर. बंजारे ने बताया कि 28 अगस्त को  जिला अस्पताल जांजगीर में ही 18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राहियों […]

You May Like

advertisement