रुद्रपुर उत्तराखंड:महिलाओं की खरीद फरोख्त गिरोह के 2 सदस्यो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रुद्रपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर,अपर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक नगर रुद्रपुर पुलिस उपाधीक्षक पंतनगर जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशनमें प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसंती आर्य द्वारा पुलिस टीम की देखरेख शान्ति व्यवस्था संदिग्ध सूचना व बाल विवाह अधिनियम में दिनांक 14-7-2021 को कस्बा क्षेत्र रुद्रपुर मे मामूर के दौरान मुखबिर की सूचना पर कि कुछ लोग वाहन संख्या यूके 18-4364 स्विफ्ट डिजायर कार में एक महिला को जबरदस्ती कार में बैठाकर ट्रांजिट कैम्प से बेचने के लिए गदरपुर की ओर जा रहे हैं। जिन्हें पकडा जा सकता है। सूचना पर निरीक्षक बसंती आर्य व उनकी टीम द्वारा गाबा चौक से कुछ ही दूरी पर उक्त नंबर की कार का इंतजार किया। 15-20 मिनट के इंतजार के बाद उक्त वाहन सूचना अनुसार आता दिखाई दिया वाहन के पास आने पर टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक ने वाहन गलत तरीके से चलाते हुए निरीक्षक बसंती आर्य को टक्कर मारते हुए गदरपुर की ओर भाग गया। जिसका पीछा करने पर वाहन को होटल सोबती गदरपुर रोड के पास पकड लिया गया। वाहन को रोकते ही वाहन में बैठे दो पुरूष व एक महिला मौका देखकर भाग गये व वाहन चालक भी भागने का प्रयास करने लगा। जिसे मौके से पकड़ लिया गया। वाहन मे चालक व एक महिला सहित दो व्यक्ति मिले। महिला ने बताया कि यह लोग मुझे जबरदस्ती बेचकर गदरपुर ले जा रहे हैं। जो महिला गाडी से भागी है उसका नाम लक्ष्मी है वह लखीमपुर खीरी व हाल निवासी डिवाइन होम रुद्रपुर की रहने वाली है। उसके साथ अन्य लोग भी हैं। जिसने मुझे 50,000 रूपये में बेचा है। और वह पैसे लेकर अन्य लोगो के साथ भाग गई है। मौके पर वाहन के कागजात नहीं पाये गये वाहन को एम बी एक्ट के अंतर्गत कब्जे में पुलिस ने ले लिया है। वाहन चालक द्वारा अपना नाम सोनू सिंह निवासी बिजनौर यूपी व दूसरे ने अपना नाम भूपेन्द्र सिंह किलाखेडा ऊधमसिंह नगर बताया है। तथा उन्होंने ने बताया कि हम लोग इस महिला को ट्रांजिट कैम्प से 50,000 रूपये में बेचकर गदरपुर ले जा रहे थे। बेचने के सारे पैसे लक्ष्मी के पास थे। जो मौके से फरार हो गए हैं। भागे व्यक्तियों में से एक का नाम रणजीत सिंह निवासी किलाखेडा ऊधमसिंह नगर है। व अन्य का नाम नहीं जानते हैं। भागी महिला लक्ष्मी के दो मोबाइल फोन वाहन में ही छूट गये हैं। पुलिस को मौके से मौजूद चार फोन अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस महिला को अभियुक्तों के कब्जे से मानव तस्करी करते हुए सकुशल बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा महिला की की गई सहायता हेतु आभार वयक्त किया गया। घटना के दौरान निरीक्षक बसंती आर्य को चोटिल करने पर मेडिकल परीक्षण कराया गया। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री ब्राह्मण सभा पंजाब मोगा की विशेष मीटिंग 18 जुलाई को : भारती

Fri Jul 16 , 2021
मीटिंग में सभा की नई कार्यकारिणी को करेंगे सम्मानित मोगा : 16 जुलाई [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] : श्री ब्राह्मण सभा पंजाब मोगा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती ने प्रैस वार्ता में बताया कि सर्वसम्मति से उक्त सभा की ओर से नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। अब […]

You May Like

Breaking News

advertisement