रुद्रपुर उत्तराखंड:साइबर अपराधियों के लिए अब तक का सबसे बड़ा सर्च आपरेशन

रुद्रपुर: जिले में बढ रहे साइबर अपराधो को देखते हुए उतराखण्ड पुलिस सक्रिय हो गई है। उतराखण्ड पुलिस ने अभी तक का सबसे बड़ा साइबर आपरेशन शुरू कर किया है। जिसके तहत बिहार,झारखंड, बंगाल से लेकर हरियाणा तक साइबर अपराधियोंकी खोज के लिए 200 से अधिक दरोगा, सिपाहियोंको रवाना किया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि साइबर अपराधियों ने 14 जून को उतराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की फेसबुक आईडी बनाई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद डीजीपी के आदेशों पर राज्य में दर्ज अलग अलग साइबर अपराधो के मुकदमोंकीजांच में तेजी लाने के आदेश देते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर 6 सदस्यीय टीम मानिटरिंग के लिए गठित करते हुए एस टी एफ के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का कुमाऊँ/गढवाल मंडल से रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि जिसके अंतर्गत उधम सिंह नगर पुलिस की टीम रवाना की गई है। टीम की मानीटरिंग अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मिथिलेश कुमार कर रहे हैं। साइबर क्राइम के मामले में जामताडा मेवात सबसे बड़ी चुनौती है। जबकि मेवात मे पुलिस टीम पर हमला, वाहनों मे तोड़ फोड़ आम बात है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधो पर अंकुश लगाने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड :करोना योद्धा के रूप में सम्मानित हुए चिकित्सक स्वाथ्य कर्मी और पर्यावरण मित्र

Sat Jun 19 , 2021
महिला जागरूकता कल्याण समिति की अनूठी पहल दर्जनो लोगों को किया गया सम्मानित जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित रुद्रपुर: जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में करोना काल मे अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों सहित पर्यावरण मित्रों को महिला जागरूकता कल्याण […]

You May Like

advertisement