रुद्रपुर उत्तराखंड:बिल्डर प्रिया शर्मा ने अपने पूर्व पार्टनर सुधीर चावला के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

बिल्डर प्रिया शर्मा ने अपने पूर्व पार्टनर सुधीर चावला के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: बिल्डर प्रिया शर्मा ने अपने पूर्व पार्टनर सुधीर चावला के खिलाफ कार्यालय में घुसकर गाली गलौच, जान से मारने की धमकी और रंगदारी मागने का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एलाईड इन्फरा एण्ड अदर प्राईवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक प्रिया शर्मा का गाबा चौक काशीपुर बाईपास रोड रुद्रपुर में कार्यालय है। प्रिया शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि विगत सायं वह अपने कार्यालय में बैठ कर दैनिक कार्यों को निपटा रही थी। तभी सुधीर चावला निवासी कीरतपुर जो कि कंपनी में पूर्व निदेशक रह चुका है। शराब के नशे में ज़बरन आफिस में घुस आया। प्रिया का आरोप है कि चावला ने उसके चैंबर में आकर गाली गलौच कर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। जब उठ कर उसने बाहर जाने का प्रयास किया तो सुधीर चावला द्वारा धक्का देकर कुर्सी पर गिरा दिया। और कहा कि यदि यहाँ आफिस चलाना है तो मुझे प्रति माह एक लाख रुपये रंगदारी देनी होगी। प्रिया के अनुसार चैंबर में बैठे वी0 के0 सिंह तथा आफिस में मौजूद सहयोगी विनोद धामा,शुभम धामा,एवं आफिस कर्मी प्रदीप कुमार, तरुण,योगराज द्वारा बीच बचाव कर उक्त सुधीर चावला को पकड़ कर आफिस से बाहर किया।जाते जाते सुधीर चावला भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे गया। सुधीर चावला के आफिस में घुसने तथा निकलने की वीडियो आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। प्रिया ने जान माल के खतरे का अंदेशा वयक्त करते हुए सुरक्षा एवं अपने पूर्व पार्टनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सुधीर चावला के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:सुहास एल0वाई0 ने जनपद वासियों को दिया धन्यवाद

Tue Sep 7 , 2021
सुहास एल0वाई0 ने जनपद वासियों को दिया धन्यवाद आजमगढ़ 07 सितम्बर– जनपद आजमगढ़ में पूर्व में जिलाधिकारी रहे (वर्तमान मे जिलाधिकारी गौतम बुध नगर) श्री सुहास एल0वाई0 ने टोक्यो में आयोजित पैरा ओलंपिक मे बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर समस्त जनपद वासियों को धन्यवाद दिया है l श्री सुहास […]

You May Like

Breaking News

advertisement