रुद्रपुर उत्तराखंड:दुकानें तोडऩे के खिलाफ व्यपारियो ने दिया धरना

रुद्रपुरः बस अड्डे के समीप बनी दुकानों को तोडने के खिलाफ आज व्यपारियो ने वहां पर धरना दिया। व्यपार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में तमाम लघु व्यपारी धरना स्थल पर पहुंचे और सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यपार मंडल अध्यक्ष जुनेजा ने कहा कि व्यपारियो का उत्पीड़न बंद किया जाए और आईएसबीटी को आबादी क्षेत्र से दूर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर के बीचों बीच आईएसबीटी बनाना उचित नहीं है। क्योंकि यहां की सडकें आईएसबीटी का लोड सहन नहीं कर पाएगी। नगर का विस्तारिकरण हो रहा है। ऐसे में आईएसबीटी शहर से दूर बनाया जाए और बस अड्डे वाले स्थान पर माँल का निर्माण किया जाए, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। जुनेजा ने कहा कि बस अड्डे के समीप लगभग 54 दुकानदार पिछले चार पांच दशक से यहां व्यपार कर रहे हैं और नगर निगम को तहबाजारी भी देते हैं। ऐसे में इन दुकानदारों को यहां से हटाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि दिवाली का त्यौहार है लेकिन प्रशासन व्यपारियो को दिवालिया करने पर तुला हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन कोई सहमति बनाकर आसान रास्ता निकाले और इन दुकानों दुकानदारों को अपना जीवन यापन करने दे। जुनेजा ने कहा कि कल दोपहर 11:00 बजे सभी व्यपारी नगर निगम जाएंगे और दीवाली ना बनाने का निर्णय लेते हुए नगर निगम में मोमबत्तियां भेंट करके आएंगे। व्यपारियो ने लगभग 2 घंटे धरना दिया। इस दौरान संदीप चीमा,अनिल रावत, रमेश कालडा, सुरेंद्र पाल छाबड़ा, महेश चंद पंत,राजेश कुमार, राजेंद्र, सलविंदर सिंह, मदन सिंह नेगी, हरवंश मल,जगदीश श्रीवास्तव,धर्मेंद्र कुमार, सुमित कुमार, गुड्डू, जुनेद, संतोष, अरुण खुराना, धर्मवीर, सुखदेव सिंह, शौभित सक्सेना, नायाब खान, सलीम खान, राजेश कुमार, राकेश वर्मा, अमरपाल पुली,सूरज प्रकाश, रिंकू अनेजा,सज्जन कालडा, दीपक कालडा, यासीन सलमानी आदि व्यपारी मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महराजगंज:नए भारत के निर्माता थे सरदार पटेल(नगर अध्यक्ष)

Sun Oct 31 , 2021
नए भारत के निर्माता थे सरदार पटेल(नगर अध्यक्ष) महाराजगंज जनपद के आनंदनगर कस्बे के धानी ढाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारासरदार पटेल की जयंती पर रविवार को आनंद नगर के बीपी एजुकेशनल एकेडमी में परिसर में इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजेश जायसवाल मुख्य […]

You May Like

advertisement