रुद्रपुर उत्तराखंड: रुद्रपुर की सडके देती दुर्घटनाओं को चुनौती

रुद्रपुर: रुद्रपुर शहर के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि नगर निगम रुद्रपुर द्वारा रुद्रपुर शहर की सड़कों की दुर्दशा देखकर ऐसा लगता है कि नगर निगम को किसी की जान की कोई परवाह नहीं है। रुद्रपुर शहर के प्रमुख अग्रसेन चौक का पिछले कई दिनों से मुख्य मार्ग के ऊपर ना तो कोई निगम द्वारा कोई लोगों की जानमाल की सुरक्षा न ही कोई नाली पर बने स्लैप की व्यवस्था है। वहां से रोज सैकड़ों लोग निकलते हैं। हमेशा ही दुर्घटना का भय बना रहता है। मगर रुद्रपुर निगम है कि जिसकी कान पर जूह तक नहीं रेगती। जब रुद्रपुर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने यह मामला उठाया तो वहां मौजूद लोगों ने कहा कि नगर निगम को इसकी कोई परवाह नहीं है। अगर किसी की जान जाती है तो नगर निगम इसकी कोई परवाह नहीं करता है। श्री जुनेजा ने कहा कि इस मार्ग से हजारों लोग रोज गुजरते हैं। क्या नरक निगम किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। जिससे किसी दुर्घटना का शिकार होकर लोग अपनी मौत को दावत दे रहे हैं। श्री जुनेजा ने कहा कि अगर नगर निगम जल्द से जल्द इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता है तो उन्हें इस पर व्यापार मंडल के द्वारा धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पडेगा। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:एक्शनऐड देशभर में ऑक्सीजन कॉनसेनट्रेटरस एवं पी पी किट मुहैया करवा रहा है

Thu Jun 24 , 2021
एम एन बादल/विक्रम कुमार किश्चियन मेडिकल सेंटरएंड होस्पिटल ,बेलौरी, पूर्णिया मे 10 ऑक्सीजन कॉनसेनट्रेटर एवं ppe किट पहुंचाई गई। एक्शनऐडके पूर्णिया प्रतिनिधिमो. तफ़रीज का सहयोग सरहनीय रहा है। इन उपकरणो का विमोचन डॉ. मेरी वरगिस, डॉ. अभिषेक कुमार एवं एक्शनऐड की वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतिनिधियों दस्तगीर […]

You May Like

advertisement