रुद्रपुर उत्तराखंड:उतराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत एक दिवसीय अपने दौरे पर उधम सिंह नगर में पहुंचे

रुद्रपुर: आज मुख्यमंत्री के प्रथम बार रुद्रपुर आगमन पर जमकर उड़ी कोविड नियमो की धज्जियां मूक दर्शक बना रहा प्रशासन तंत्र सीएम का विरोध कर रहे कांग्रेसियो को पुलिस ने काया गिरफ्तार मीडिया से बचते नजर आए मुख्यमंत्री रावत जिला मुख्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की कोविड समीक्षा बैठक देवभूमि व्यापार मंडल ने बाजार खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। हैलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरे मुख्यमंत्री रावत ई एस आई अस्पताल, पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज और राधा स्वामी सत्संग भवन में परखी करोना संबंधित उपचार की व्यवस्थाए। उतराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत आज प्रथम बार उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय के रुद्रपुर के दौरे पर पहुंचे। सीएम श्री रावत हेलीकाप्टर से रुद्रपुर स्थित पुलिस लाइन पहुँचे। जहां भाजपा के कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में गार्द की सलामी ली। जिसके बाद मुख्यमंत्री ई एस आई अस्पताल पहुँचे और उन्होंने वहां कोविड मरीजों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने ई एस आई अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर प्रतीक से वहां कोविड के इलाज की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री रावत जिला मुख्यालय ऐ पी जे अब्दुल कलाम सभागार पहुँचे। जहां उन्होंने कोविड-19 की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस के बाद सीएम राधा स्वामी सत्संग भवन में बने कोविड केयर सेंटर पहुंचे। उन्होंने वहां भी कोविड मरीजों से बातचीत कर सेंटर की व्यवस्थाओ को परखा। इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत मीडिया कर्मियों से बचते नजर आए। घंटों से इन्तजार कर मीडिया कर्मियों से मुख्यमंत्री ने कोई बात नहीं की। वहीं उन्होंने कहा कि उतराखण्ड सरकार कोविड-19 से पूरी मुस्तैदी से लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रायिकता है कि करोना पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। इसके सरकार ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं आदि व्यवस्था करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि करोना मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आगमन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी फूल देकर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व भाजपा के कैबिनेट मंत्री, सांसद,विधायकों ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान मंडल आयुक्त अरविंद हयाकी, आई जी कुमाऊँ अजय रौतेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर,जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, अपर जिलाअधिकारी जगदीश चंद्र कांडपाल,एस पी सीटी ममता बोहरा,एसपी अपराध मिथिलेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, एस पी काशीपुर प्रमोद कुमार, आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वहीं भाजपाई नेताओ ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेट कर उनका सवागत किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, रुद्रपुर विधायक श्री राजकुमार ठुकराल,किच्छा विधायक राजेश शुक्ला,खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी,मेयर राम राम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता वेद ठुकराल,उत्तम दत्ता, विकास शर्मा, गुरमीत सिंह, शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ,समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य, प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज,सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। सीएम का विरोध कर रहे कांग्रेसियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। उतराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के दौरे का कर रहे कांग्रेसियो को पुलिस ने कई घंटों तक नजर बंद रखा । कांग्रेसी सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दौरे का विरोध करने पर सड़कों पर उतर आए। उनका आरोप था कि करोना काल स्वास्थ संबंधित उचित व्यवस्था न होने के कारण करोना काल स्वास्थ संबंधित उचित व्यवस्था न होने के कारण हजारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री असफल साबित हो चुके हैं। वहीं उन्होंने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस पचपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग को लेकर सीएम रावत को एक ज्ञापन भी सौंपने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कांग्रेसियो को सड़क से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस उत्तेजक कांग्रेसियो को वैन में भर कर गदरपुर थाने ले गई। सीएम के कार्यक्रम के अंत तक उन्हे नजर बंद कर दिया। बता दें कि कांग्रेसियो ने पूर्व स्वास्थ मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करना शुरू कर दिया सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने आनन फानन मे विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियो को हिरासत में लिया। जिला बार ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत। सीएम तीरथ सिंह रावत के प्रथम बार रुद्रपुर आगमन पर जिला बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:कोरोना अपडेट: प्रदेश में आज फिर बढ़े कोरोना के मामले,मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

Fri Jun 4 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून, स्वास्थ्य विभाग ने जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 332959राज्य मे अब तक 301128 लोग स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्जअभी भी उत्तराखंड में 19283 केस एक्टिव उत्तराखंड में आज कोरोना के (892) नए मामले आए सामनेदेहरादून 203, हरिद्वार 112, पौड़ी 44,  उतरकाशी 12, टिहरी […]

You May Like

advertisement