रुद्रपुर उत्तराखंड:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया

रुद्रपुर: रुद्रपुर शहर को सरकार से कई सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मुलाकात के दौरान शहर की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। इसमें नजूल भूमि का मुद्दा भी शामिल हैं। देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में भाजपा नेता विकास शर्मा का साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी से कई समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक वार्ता करके लौटे मेयर राम पाल सिंह ने आज अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि उनहोंने बीजापुर गेस्ट हाउस में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान नजूल नीति स्मार्ट सिटी अंडर ग्राउंड केबलिग, सिंचाई विभाग के पास खाली पड़ी नजूल भूमि के पक्ष में हस्तांतरण करने के साथ ही नगर निगम मे रिक्त पड़े पदों की भर्ती सहित शहर की कई समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। मेयर ने कहा कि नजूल भूमि पर मालिकाना हक की मांग दशकों पुरानी है। इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा भी तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा की जा चुकी हैं। लेकिन कानूनी अड़चन के कारण नजूल अस्तित्व में नहीं आ पायीं हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पैरवी करके सरकार नजूल भूमि की समस्या का निस्तारण कर सकती है। इसके साथ ही नजूल भूमि को लेकर अध्यादेश लाकर भी इस मामले का निराकरण करके हजारों लोगों को राहत मिल सकती है। मेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने नजूल भूमि के मुद्दे को लेकर गंभीरता दिखाई और इस समस्या के निराकरण के लिए सरकार की और से हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। मेयर ने बताया कि स्मार्ट सिटी,अंडर ग्राउंड केबलिग नगर निगम मे रिक्त पड़े पदों,कल्याणी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए धंन राशि स्वीकृत करने सहित सिंचाई विभाग में में खाली पड़ी नजूल भूमि को नगर निगम के पक्ष में हस्तांतरित करने सहित सहित अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किये है। साथ ही उन्होंने कुछ अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर दूरभाष पर भी निर्देशित किया। मेयर ने बताया कि पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने से पूरे उतराखण्ड के साथ ही विशेषकर उधम सिंह नगर की जनता की उम्मीदें बढ गयी है। युवाओं में धामी के सीएम बनने से भारी उत्साह है। धामी के सीएम बनने से उधम सिंह नगर में नये कीर्तिमान स्थापित होगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रुद्रपुर क्षेत्र के वाशिनदो को जल्द ही कोई सौगात दे सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित होगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के वाशिनदो को जल्द ही कोई सौगात दे सकते हैं। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:15 दिवसीय दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की हुई शुरुआत

Fri Jul 16 , 2021
15 से 29 जुलाई तक चलेगा पखवाड़ा आशाओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को दी जाएगी ओआरएस पैकेट व जिंक की गोलियां ओआरएस व जिंक से होगा दस्त का असरदार इलाज पूर्णियाँ संवाददाता बच्चों को दस्त एवं डायरिया से सुरक्षित रखने केलिए लिए जिले में 15 दिवसीय दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की […]

You May Like

Breaking News

advertisement