रुद्रपुर उत्तराखंड:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में वात्सल्य योजना की शुरुआत

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में वात्सल्य योजना की शुरुआत करने के उपलक्ष्य मे महिला मोर्चा की कार्यकत्रियो ने वरिष्ठ भाजपा नेता विकास शर्मा के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम का आभार वयक्त किया। और 51 आभार पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भेजकर उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ एक सेवक के रूप में काम कर रहे हैं। उनका मकसद जनता को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाना है। जरूरतमंदो की मदद के लिए सीएम धामी विषेश रूप से प्रयास कर रहे हैं । इसी तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की शुरुआत की है।जिन बच्चों ने 2020 से 2022 तक अपने माता पिता या किसी एक को खोया है। उन्हे 21 वर्ष तक इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना में लाभार्थी को प्रत्येक माह 3 हजार रुपये मिलेंगे। पहले चरण में लाभार्थी बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ साथ उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि यह योजना जरूरतमंद बच्चों के लिए वरदान साबित होगी। इस दौरान महिला मोर्चा ने वात्सल्य योजना को जरूरतमंद बच्चों के लिए ऐतिहासिक कदम बताते हुए सीएम का आभार वयक्त किया और 51 आभार पत्र भी सीएम धामी को भेजे गए। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मीना शर्मा, दक्षिण मंडल की महानगर अध्यक्ष गीता भारद्वाज, चंद्रकला राय,अनीता सक्सेना, पुष्पा ग्रोवर, स्वाति शर्मा, गीता कोली,नीता श्रीवास्तव, सीमा कोली,संतोष सक्सेना, माया देवी, विनय बत्रा, देव शर्मा आदि लोग मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:अधिकारियों का आदेश लेकर महीनों से थाने का चक्कर काट रही विधवा महिला का पुलिस कर रही उत्पीड़न

Sun Aug 8 , 2021
▪️दबंगों के दबाव में जहाँगीरगंज पुलिस पीड़िता के परिजनों पर दर्ज किया मुकदमा ▪️पीएम आवास नहीं बनने दे रहे दबंग पुलिस निभा रही यारी संवाददाता:-विकास तिवारी आलापुर(अम्बेडकर नगर)||उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए भले ही लाख दावे करे […]

You May Like

Breaking News

advertisement