रुद्रपुर उत्तराखंड:पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम धामी किया पौधारोपण

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम धामी किया पौधारोपण

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 71 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है।वहीं देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री आवास पर पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ध्वजवाहक है। उनसे प्रेरणा लेकर पूरे देश में अभूतपूर्व विकास कार्य किए जा रहे हैं और उतराखण्ड भी इससे अछूता नहीं है। सीएम धामी ने कहा कि राज्य के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। देश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी और उतराखण्ड में भी जनता के सहयोग की बदौलत भाजपा अपनी सरकार बनाएगी और जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाएगी। रुद्रपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता विकास शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ जन जन को मिल रहा है वहीं राज्य सरकार जो जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं उसका लाभ दूरस्थ इलाकों तक आम जनमानस को पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन 2022 के तहत भाजपा दोबारा राज्य में अपनी सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का चौमुखी विकास होगा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धंन सिंह रावत, विधायक खजान दास,देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील गामा, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, रुद्रपुर के मेयर राम पाल सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र भसीन,उत्तम दत्ता, धर्म सिंह कोली मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:गांव की कच्ची सड़क पर होता जलभराव प्रदर्शन कर निर्माण कराए जाने की उठाई आवाज

Fri Sep 17 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी हसेरन गांव की कच्ची सड़क पर होता जलभराव प्रदर्शन कर निर्माण कराए जाने की उठाई आवाज हसेरन क्षेत्र के देकपुरवा गांव में मुख्य सड़क से गांव की सड़क कच्ची होने से जलभराव रहता है । आवागमन में काफी परेशानी होती है […]

You May Like

advertisement