रुद्रपुर उत्तराखंड:आपसी जमीनी को लेकर दो पक्षों में हुआ संघर्ष

रुद्रपुर: ग्राम रायपुर थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर में कृषि भूमि को को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उसकी भूमि कृषि कार्य के लिए है। जिस पर पड़ोस के रहने वाले गुरदेव सिंह पुत्र शेर सिंह, कश्मीर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, लखविन्दर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह आपसी रंजिशन के कारण उनसे विवाद किया करते थे। दिनांक 01,07,2021 को लगभग 5:00 बजे वह लोग इकट्ठा हो कर ट्रेक्टर से स्वार होकर प्रार्थी के निवास पर पहुंचे। तथा उक्त जमीन पर बोई गई सब्जियां को नष्ट कर दिया। प्रार्थी के विरोध करने पर विरोधियों द्वारा प्रहार कर दिया। जिसमें गुरदेव सिंह व कश्मीर सिंह ने जान से मारने की धमकी दी। और तलवार से हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल होकर व अपने हाथों की दो अंगुलियां कट जाने के बाद भी वह उनका डट कर सामन करते रहे। जिसके बाद लखविन्दर सिंह जान से मारने की नीयत से उनके पेट में प्रहार कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लखविन्दर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह वर्ष 18,माता कश्मीर कौर आयु 55 वर्ष ने बचाने का पर्यतन किया। शोर होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए । हमलावर तमंचे और तलवार को लेकर वहां से फरार हो गए। हमलावर यह कहते हुए वहां से गए और कह कर गए कि अगर पुलिस के पास गए तो वह कभी वहां से बाहर नहीं निकल पाओगे। वहीं पीड़ित पक्ष ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए अपना मेडिकल चेकअप कराया। और जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपी। इसके पश्चात पीड़ित पक्ष ने पुलिस से गुहार लगाई कि वह मुल्जिम को सख्त से सख्त कार्यवाही करे और उन्हे न्याय मिल सके। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया :थाना मनियर पुलिस द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया, 01 किलो 200 ग्राम गांजा व 01 अदद अवैध तमंचा .12 बोर बरामद

Tue Jul 6 , 2021
यशपाल सिंह पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मनियर पुलिस को मिली सफलता ।दिनांक 05.07.2021 को प्र0नि0 मनियर श्री शैलेश सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 गुरू प्रसाद सिंह मय फोर्स […]

You May Like

advertisement