रुद्रपुर उत्तराखंड:महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियो का विरोध प्रदर्शन

रुद्रपुर: देश में लगातार बढ रही महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार का चौतरफा विरोध हो रहा है। राजनिती दल से लेकर आम जनता सड़कों पर है। इसके बावजूद पैट्रोल-डीजल रसोई गैस और खाद्य सामग्री की कीमतों मे कमी आने के बजाय बढ़ाती जा रही है। इससे नाराज कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जता रही है। इसी क्रम मे उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर प्रदेश भर में कांग्रेसियो ने पेट्रोल पम्पो पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जनपद उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा के नेतृत्व में गदरपुर रोड स्थित एसपीटी पैट्रोल पम्प पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की इस दौरान मोदी सरकार के साथ साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ भी कांग्रेसियो में जमकर आक्रोश दिखा कांग्रेसियो ने चेतावनी भरे स्वर में भाजपा को नसीहत देते हुए महंगाई कम करने की बात कही। वहीं इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से पैट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमते आसमान छू रही है। गरीब परिवारों के लिए दो वक्त की ख़ाना बनना भी मुश्किल हो गया है। पैट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने से सभी वस्तुए महंगी हो गई है। सरकार उज्वला योजना के तहत लोगों मे मुफ्त गैस सिलेंडर बाट कर बडी वाहवाही बटोर रही थी। लेकिन अब गैस सिलेंडर क़रीब 900 रूपये का मिलने पर उसे भरवाना गरीबों के वश की बात नहीं रही है। केन्द्र सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि लोग अब खाना बनाने के लिए फिर से लकड़िया ढूंढनी पड रही है। देश की जनता ने भाजपा को इस उमीद के साथ वोट दिए थे कि यह पार्टी आमजनता को कोई राहत देगी। लेकिन अब सभी वर्गो के लोग परेशान हो चुके हैं। जिनकी नौकरियां लगी थी उनकी चली गई और पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे बढोतरी हुई थी। लेकिन उन्होंने पैट्रोल डीजल की कीमत नहीं बढाई थी। अब तो म महंगाई ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव के दौरान तो जनता से बडे बडे वायदे करते थे। लेकिन उसके बाद अच्छे दिन के नाम पर म महंगाई की आग में जनता को झोंक रहे हैं। वहीं प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान कमल सिंह ग्राम प्रधान, विश्वास बीडीसी, राकेश चौहान बीडीसी, सन्नी जयसवाल, आशीष यादव, रूपेन्दर प्रताप सिंह, अरूण कुमार, अभय सिंह, नीतीश सिंह, प्रवीण यादव, पंकज यादव, अमित सिंह, हरिओम, धीरज सिंह, सौरभ सिंह, आदेश सिंह, शिवम मुंजाल, जसपवन चीमा, आकाश चीमा, सुखविंदर सिंह, परविन्दर सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, आदि लोगों के साथ भारी मात्रा में कांग्रेसी मौजूद रहे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:बिदुखत्ता मे युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Fri Jun 11 , 2021
विरोध करने पर पीड़िता को तीन के खिलाफ मामला दर्ज लालकुआँ (नैनीताल): एक युवती के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया। वहीं युवती के विरोध करने पर हैवानो ने उसके साथ मार पीट की। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया […]

You May Like

advertisement