रुद्रपुर उत्तराखंड :देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष के द्वारा आज नारायण अस्पताल में चिकित्सकों व स्टाफ को को किया सम्मानित

रुद्रपुर: आज करोना वारियर्स के रूप में सम्मानित हुए नारायण अस्पताल के चिकित्सक और पूरा स्टाफ देवभूमि व्यापार मंडल ने किया सम्मानित रुद्रपुर। करोना काल मे बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने पर नारायण अस्पताल प्रबंधक चिकित्सकों और स्टाप को देवभूमि व्यापार मंडल ने एक कार्यक्रम में करोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। अस्पताल में आयोजित सम्मानसमारोह में नारायण अस्पताल की पूरी टीम को फूल मालाएं पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि नारायण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर करोना मे संक्रमित मरीजो के उपचार में अहम भूमिका निभा रहा है। करोना की पहली लहर और दूसरी लहर मे अस्पताल ने सैकड़ों मरीजों की जान बचाई है। वर्तमान में अस्पताल में कई मरीजों का उपचार किया जा रहा है। नारायण अस्पताल के चिकित्सक और पूरा स्टाफ उतराखण्ड के साथ साथ उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के मरीजों के भी उपचार दिन रात जुटे हुए हैं। करोना की दूसरी लहर मे क्षेत्र के अन्य अस्पतालों की तुलना में नारायण अस्पताल में मृत्यु दर सबसे कम रही हैं। अस्पताल में अब तक भर्ती हुए 480 मरीजों में से मात्र दो प्रतिशत से भी कम मरीजों मौत हुइ है। अस्पताल में करोना मरीजों के उपचार में बेहतर सेवाएं देने पर देवभूमि व्यापार मंडल ने शनिवार अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मेयर राम पाल सिंह,आरएसएस के विभाग संघ चालक राम उजागर जी,नैनीताल के विभाग प्रचारक नरेन्द्र जी ,पौडी से आये विभाग प्रचारक चंद्रशेखर जी की मौजूदगी में देवभूमि व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह जी, नगर अध्यक्ष विकास शर्मा,राज कुमार खानीजो,सुभाष नारंग, हरजीत राठी, जितेन्द्र साहनी, धीरेन्द्र मिश्रा, एवं राजू नारंग ने नारायण अस्पताल के एमडी डाक्टर प्रदीप अदलखा, डॉ सोनिया अदलखा के अलावा डाक्टर एसपी सिंह, डॉ गौरव, मोनिका करनवीर, डॉ परमजीत सिंह, डॉ प्रशान्त चौहान, डॉ नरेन्द्र, डॉ रजीवपाल ,डॉ गोपेनदर त्रिपाठी, सोनम मेहता, रहमान, छत्रपाल, भीम सिंह, सुनीता चीमा, दानिश खान,मानसी त्यागी, रजनी,मोनिका, अनिता सामंत, यासीर, तौकीर अहमद, अभिषेक त्यागी, पूरन सिंह मेहता,विशाल बैरागी, केसर भसीन,गीता, ताजवीर, धीरज,रजनी राजकुमार, रवि कुमार, पूजा, निसार अहमद, गगन दीप,मनीष, अमर जीत सिंह आदि को फूल मालाओ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेयर राम पाल सिंह ने कहा कि करोना काल मे संक्रमण को रोकने और मरीजों को बचाने में नारायण अस्पताल अहम भूमिका निभा रहा है। अस्पताल के एमडी डाक्टर प्रदीप अदलखा के दिशा निर्देशन में अस्पताल में कोविड मरीजों के उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं जुटायी गयी है। जिसका लाभ न सिर्फ उतराखण्ड के मरीजों को बल्कि उत्तर प्रदेश के मरीजों को भी मिल रहा है। अस्पताल ने सेवा भाव के साथ मरीजों के मरीजों के उपचार के लिए जो काम किया है। उसे हमेशा याद रखा जाएगा। देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि करोना की दूसरी घातक लहर मे भी अपनी जान की परवाह किए बिना नारायणन अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाप ने सराहनीय सेवाएं दी है। आज करोना संक्रमण का जो ग्राफ कम हो रहा है। उसमें चिकित्सकों का भी अहम योगदान है। इस अवसर पर नारायण अस्पताल के प्रबंध डाक्टर प्रदीप अदलखा ने कहा कि मरीजों की जान बचाना अस्पताल का मुख्य ध्येय है। अस्पताल में करोना मरीजों के उपचार के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं जुटायी गयी है। मरीजों के उपचार में गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। करोना की दूसरी लहर मे अब तक अस्पताल में 2200 मरीजों की ओपीडी हो चुकी है । जबकि 480 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया है। जिसमें से 8 लोगों का जीवन नहीं बच पाया। जिसका हमें अफसोस है। उन्होंने कहा कि करोना मरीजों के उपचारके लिए अस्पताल प्रबंधक द्वारा आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विकास शर्मा ने किया। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजलि शर्मा JLN अस्पताल पहुंची और शिशु रोग विभाग का लिया जायज़ा

Sun May 30 , 2021
ब्यूरो चीफ हामिद अली अजमेर।।-बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजलि शर्मा JLN अस्पताल पहुंची और शिशु रोग विभाग का जायज़ा लिया। गलती से बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंजली शर्मा कोविड वार्ड में पहुंच गई। अंजली शर्मा ने कहा कि इन्तेज़ामात का जायज़ा लेने आए थे जायजे के दौरान किसी ने […]

You May Like

advertisement