रुद्रपुर उत्तराखंड:जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता डॉ इंदिरा ह्रदयेश निधन पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया

रुद्रपुर: आज रुद्रपुर मे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ इंदिरा ह्रदयेश के आकस्मिक निधन पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय रुद्रपुर मे एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में कांग्रेसजनों ने स्व0 डॉ इंदिरा ह्रदयेश के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि श्रीमती ह्रदयेश का अचानक से चले जाना सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक बहुत बडी क्षति है। उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में अनेकों ऐसे कार्य किये जो उतराखण्ड की जनता हमेशा उन्होंने याद रखेगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती ह्रदयेश ने हमेशा सभी के दुःख सुख में व सामाजिक कर्यो मे हमेशा बड चढ़कर हिस्सा लिया व उतराखण्ड की हमेशा भलाई का कार्य किया। वह नेता प्रतिपक्ष होने के नाते भी सरकार को सुझाव भी दिया करतीं थी। वहीं मौजूद कांग्रेस के युवा नेता सुशील गाबा ने कहा कि श्रीमती ह्रदयेश के जाने उतराखण्ड को क्षति पहुंची है। जिसकी भरपाई कभी पूरी नहीं हो सकती। वह उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की राजनीति में विशेष स्थान रखती थी। उन्होंने कहा कि श्रीमती ह्रदयेश की सोच थी कि उतराखण्ड राज्य को कैसे ऊंचाईयों तक पहुंचाया जाए। वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पूर्व सांसद महेन्द्र पाल सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, हरीश पनेरू, रीना कपूर, युक्ता सिंह, ममता हल्दार, अरूण संमराट, चंद्रशेखर बाबू,विजेन्द्र कोली,मदन लाल खन्ना, डाक्टर अजय सिंह, आशीष यादव, पवन वर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, नंद किशोर, रवि पाल सिंह, आदि दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने सुश्री सनेह राणा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर में टीटीई को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी

Sun Jun 20 , 2021
फिरोजपुर 20 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- फिरोजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि सुश्री स्नेह राणा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में टीटीई हैं और अमृतसर रेलवे स्टेशन पर नियुक्त हैं। वर्तमान में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हिस्सा हैं जो इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। […]

You May Like

advertisement