रुद्रपुर उतराखण्ड: एक सप्ताह और बढाया जा सकता है कोविड कर्फ्यू

छूट के साथ बढ़ाया जा सकता है करोना कर्फ्यू आज जारी होगी एस ओ पी

देहरादून: उतराखण्ड मे एक सप्ताह और बढाया जा सकता है कोविड कर्फ्यू बाजार खोलने की मांग कर रहे दुकानदारों को अभी एक सप्ताह और इंतजार करना होगा। तीरथ सरकार करोना कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढा सकती है। इसके साथ ही सरकार बाजार खोलने के समय में दो घंटे का और इजाफा भी कर सकती हैं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि करोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन यानी एस ओ पी रविवार को जारी होगी। वहीं बाजारो को शाम सात बजे तक खोलने के संकेत भी दिए हैं। उतराखण्ड में बाजार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा रहे हैं। करोना संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज होने के बाद सरकार यह फैसला लेने जा रही है। वहीं सरकार करोना की तीसरी लहर को लेकर भी चिंतित नजर आ रही है। सूत्रों ने बताया कि साप्ताहिक दिनो शनिवार और रविवार को पिकनिक स्पॉट, पर्यटक स्थल, मनोरंजन पार्क, भी खोले जा सकते हैं। साप्ताहिक भेज मसूरी, नैनीताल आदि शहरों से अब पर्यटक लौटने लगे हैं। परन्तु आसपास के मनोरंजन पार्क, पर्यटक स्थल हालाकि बंद चल रहे हैं। वहीं व्यापारी इन्हे खोले जाने के लिए सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं। वन्य जीव प्रेमियों के लिए अब इन्हे भी खोले जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरे राज्यों से उतराखण्ड में आने वालो को आरटीपीसीआर और एंटीजन मे कोई जांच रिपोर्ट दिखाना जरूरी है। स्कूल कालेज में जुलाई से पहले सिर्फ शिक्षक शिक्षिकाओं को जाना अनिवार्य किया गया है। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:सूबे के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिह रावत ने सर्किट हाउस काठगोदाम में 10909.25 लाख के चैबीस विकास कार्यो का किया लोकार्पण शिलान्यास

Sun Jun 27 , 2021
हल्द्वानी – सूबे के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिह रावत ने सर्किट हाउस काठगोदाम में 10909.25 लाख के चैबीस विकास कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच किया। विकास कार्यो में 1139.46 लाख की चार योजनाओं का लोकार्पण एवं 9769.79 लाख की बीस योजनाओं का शिलान्यास किया।इसके उपरान्त सर्किट हाउस […]

You May Like

advertisement