रुद्रपुर उत्तराखंड:अब धामी राज में नहीं चलेगी अफसरों की मनमानी

रुद्रपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए नकेल कसनी शुरू कर दी है। यह राज्य हित के लिए शुभ संकेत है। श्री शर्मा ने कहा कि धामी के सीएम बनने के बाद जहां जनता में उत्साह है वहीं सरकारी तंत्र अब एक्टिव मोड पर आ गया है। सीएम के आदेश के बाद अब अधिकारी तहसील, जिला एवं विकास खंड स्तर पर ही जनसमस्याओ का निस्तारण करेगे। विकास शर्मा ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। जिसके तहत अब जन समस्याओं का समाधान तहसील, ब्लाक और जिला स्तर पर ही किया जाएगा। सीएम के आदेश के बाद अब सभी मंडल, तहसील, विकास खंड स्तरीय कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनसंपर्क एवं जनसमस्याओ के समाधान के लिए अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेगे। इस अवधि में कोई अन्य बैठक नहीं की जाएगी। इसके अलावा प्रतेक मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित होगे। जिसमें एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मंडल जिला एवं तहसील दिवसो की जन समस्याओं पर कार्यवाही और उनके परिणाम का रिपोर्ट कार्ड भी हर माह शासन को भेजा जाएगा। ताकि अधिकारियों की जवाबदेही तय हो। इसके साथ ही तहसील दिवसो में जिलाधिकारी से भी रैंडम आधार पर उपस्थित रहने को कहा गया है। भाजपा नेता विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस पहल से जन समस्याओं के निस्तारण का मार्ग प्रशस्त होगा। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार वयक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से अब अधिकारी जन समस्याओं की अनदेखी नहीं कर सकेंगे उनकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से की जाएगी। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:भारी बारिश से गिरा मकान,कई मकानों में दरारें

Fri Jul 30 , 2021
रूड़की अरशद हुसैन 9997204820 8077032828 रुड़की में कल देर शाम हुई तेज बारिश के बाद गणेशपुर में एक बार फिर से दो मकान नीचे की ओर धंस गए हैं। एहतियात के तौर पर घरों में रहने लोग वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया। वही जेसीबी के सहारे भवन को […]

You May Like

Breaking News

advertisement