रुद्रपुर उत्तराखंड:पचास लाख की स्मैक सहित दो तस्कर गिरफ्तार 205 ग्राम स्मैक बरामद

रुद्रपुर: रुद्रपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता तस्कर यूपी के बरेली से लाकर उधम सिंह नगर व चंपावत में बेचते थे स्मैक। रुद्रपुर जिले की एस ओ जी व एडीटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो बड़े स्मैक तसकरो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से टीम ने 205 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है। कि तस्कर कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में भी स्मैक की तस्करी करते थे। बीते बुधवार को मामले का खुलासा पुलिस कार्यालय में करते हुए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मिथिलेश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती ममता बोहरा के नेतृत्व में एस ओ जी और एडीटीएफ टीम ने किच्छा के बरेली बार्डर थाना पुलभटटा के पास नवाबगंज बरेली निवासी फिरासत हुसैन को 160 ग्राम और हाफिज़ गंज बरेली निवासी राजेश कुमार गंगवार को 45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये आंकी गई है। एस एस पी कुंवर ने बताया कि इस संयुक्त टीम ने पिछले एक महीने में अभियान चलाकर लगभग 736 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है। और लगभग 21 स्मैक तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं पूछताछ में स्मैक तस्करो ने बताया कि वह नवाबगंज बरेली यूपी निवासी सज्जाद से स्मैक लेकर किच्छा, सितारगंज, नानकमता, रुद्रपुर, टनकपुर, लोहाघाट, मे बेचते थे। एस एस पी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये, एस पी क्राइम ने पुलिस टीम को 1500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में सीओ सितारगंज, एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट, सिपाही कुलदीप कुमार, राजेन्द्र कश्यप, ललित कुमार, नवीन भट्ट,प्रभात चौधरी, धर्मवीर सिंह, मोहसिन, विनोद कन्याल, अरूण चंद आदि शामिल है। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

Fri Jun 4 , 2021
जालौन पेड़ से लटक‌‌‌ कर दी अपनी जान सुबह जब खेत पर काम करने जा रहे स्थानीय लोगों ने युवक को लटका हुआ देखकर पुलिस को दी सूचनासूचना मिलने पर उपनिरीक्षक रामचन्द्र हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचेयुवक की जेब से मिले मोबाइल फोन से संपर्क करने पर उसके परिजनों […]

You May Like

advertisement