रुद्रपुर उत्तराखंड:मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म: मीना शर्मा

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म: मीना शर्मा

रुद्रपुर: तपती धूप में छबील लगाकर लोगों को ठंडा पानी पिलाना पुण्य का कार्य लोगों को राहत पहुंचाना सबसे बड़ी सेवा है। आज कडाके की गर्मी से राहगीरों को राहत दी गई। नगर के गांधी पार्क के पास ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों मीठा पानी पिलाया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडी समिति के चेयरमैन व किसान कांग्रेस नेता अरुण पांडे तथा वरिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद सुरेश गौरी रहे। इस दौरान श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि शरीर जलाने वाली गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे जनहित कार्यो के लिए हमें आगे आना चाहिए। उन्होंने आयोजन को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि ऐसे नेक कार्यो में वह सदैव उनके साथ है। इस दौरान उन्होंने खुद भी राहगीरों को ठंडे मीठे पानी का वितरण किया। वहीं कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर मे अनेकों सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने छबील लगाने वालो आयोजकों को शुभकामनायें दी। उधर कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंडी समिति के चेयरमैन व वरिष्ठ किसान कांग्रेस नेता अरुण पांडे ने कहा कि धर्म निरपेक्षता और भाईचारा को बढावा देने वाले ऐसे कार्यक्रमो से देश की एकता और अखंडता को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि भूखे को भोजन और प्यासे को पानी यह सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि नगर में ऐसा आयोजन से लोगों को बड़ी राहत मिलती है। रुद्रपुर नगर निगम पार्षद सुरेश गौरी ने कहा कि तपा देने वाली गर्मी मे लोगों को ठंडा पानी पिलाना सर्वश्रेष्ठ कार्य है। साथ ही उन्होंने आयोजकों को शुभकामनायें दी। इस दौरान एम सलीम ख़ान, गुरमीत सिंह गोगी, सलीम अंसारी, लक्की बजाज, राजकुमार नारंग, रमन कोहली, भाई चारा एकता मंच के जिलाध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री सुमन पंत, महानगर अध्यक्ष शीला चौधरी,सौरभ कुमार, राकेश कुमार,एडवोकेट अर्जुन सिंह, सारधी होटल के प्रबंधक उमेश शर्मा,अंकित मसी,मलकीत सिंह,राजेश सिंह बिदी,अमन अरोरा, रणजीत सिंह आदि लोग मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उत्तरांचल पंजाबी महासभा की जिला हरिद्वार की टीम द्वारा आज4 तारीख रविवार को किया जाएगा वृक्षारोपण प्रातः 8 बजे500 पौधे लगाएंगे

Sun Jul 4 , 2021
चंडी घाट पुल के नीचे दिव्य प्रेम सेवा आश्रम के समीप किया जाएगा वृक्षारोपण उपमा को प्राप्त होगा आशीर्वाद आचार्य महामंडलेश्वर श्री कैलाशा नंद जी महाराज का महामंडलेश्वर श्री रूपेंद्र जी महाराज कारामकिशन मिशन हॉस्पिटल के महाराज श्री दयाधीपनंदा जीश्री अरुण दास जी महाराज जगन्नाथ धाम आश्रम हरिद्वार उपमा के […]

You May Like

advertisement