रुद्रपुर उत्तराखंड:प्रीतम नगर डबर मर्डर कांड एसएसपी ने किया खुलासा

दारोगा की राइफल से की गई थी दोनों भाइयों की हत्या मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रायफल दस कारतूस किए बरामद

रुद्रपुर: रुद्रपुर के ग्राम प्रीतनगर में खेत की मेड को लेकर की गई दो सगे भाईयों की हत्या करने के मामले का खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कर दिया। पुलिस ने इस मामले में महज़ 24 घंटे के अंदर हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में प्रयुक्त रायफल और दस कारतूस मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में दारोगा के दो पुत्रों को भी हिरासत में लिया है। यह डबल मर्डर दरोगा राजेश मिश्रा की लाइसेंसी रायफल से किए गए थे। बता दें कि ग्राम मल्सी निवासी गुरकीरत सिंह व गुरुप्रीत सिंह का प्रीतनगर में खेत है। उनका पडोसी खेत का मालिक पप्पू मिश्रा से खेल की मेड को लेकर विवाद हो गया। वहीं आरोपियों ने इस मामूली कहासुनी में फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गुरकीरत सिंह उम्र 30 व उसके सगे भाई गुरुप्रीत सिंह उम्र 28 वर्ष की गोली लगने से मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस हत्याकांड में राकेश उर्फ पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा शिवम और शुभम् मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने कहा कि रायफल दरोगा राजेश मिश्रा की है। वहीं पुलिस उनके खिलाफ भी शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाई कर रही है। उन्होंनेबताया कि इनके पूरे परिवार में 6 लाइसेंसी असलेह है। जिनके निरस्ती करण की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कल करीब 2:30 बजे रुद्रपुर के प्रीतनगर में खेत की मेड को लेकर दो सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद गांव में तनाव पूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। वहीं पुलिस ने महज 24 घंटो में हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तनाव पूर्ण यह मामला बेहद सतर्कता से हल करने में सफलता हासिल की। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:अतरौलिया करोना की वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों से की गई अपील

Wed Jun 16 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ बता दे कि बुधवार को अतरौलिया के मुंडेरा ग्राम पंचायत में वैक्सीनेशन कैंप में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपील किया गया। वैक्सीन के लिए ग्रामीण अंचलों में अभी लोगों के अंदर जागरूकता की कमी है जिसे दूर करने के […]

You May Like

advertisement