उतराखंड: हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ तीन मुख्यमंत्रियों की सुप्रीम कोर्ट दायर एसएल पी पर रुलक संस्था ने जवाब दाखिल किया!

हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ तीन मुख्यमंत्रियों की सुप्रीम कोर्ट में दायर एस एल पी पर रुलक संस्था ने जबाव दाखिल किया । अगली सुनवाई 25 फरवरी को सम्भव ।
रिपोर्टर, जफर अंसारी

एंकर:
नैनीताल । उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व मुख्यमंत्रियों से आवास किराया बाजार दर से वसूलने के 03.05.2019  के आदेश को सुप्रीम कोर्ट  दी गई चुनौती दी गई थी और सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरएलईके को नोटिस जारी कर जबाव देने को कहा था । आर एल ई के, ने  पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित किराया वसूली आदेश का बचाव करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष जवाबी हलफनामा दायर किया है।
डॉ. कार्तिकेय हरि गुप्ता, आर.एल.ई.के के वकील ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों ने उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें दावा किया गया है कि बाजार दर पर किराया वसूली अनुचित है और बाजार दर की गणना करते समय उनकी बात नहीं सुनी गयी । राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के उस आदेश को भी चुनौती दी है जिसमें कहा गया है कि बाजार किराए की वसूली की कोई आवश्यकता नहीं है।  कार्तिकेय हरिगुप्ता ने एस एल पी का कड़ा विरोध किया है और अपना काउंटर हलफनामा दायर किया कि यह 2010 का मामला है और शुरुआत से ही, सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों का उच्च न्यायालय में अपने वकीलों के माध्यम से प्रतिनिधित्व किया जा रहा था और लगातार बाजार किराए की वसूली के खिलाफ बहस कर रहे थे, इसलिए सुनवाई की ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है ।  इसके अलावा, उच्च न्यायालय का पहला आदेश राज्य को बाजार किराए की वसूली के लिए वर्ष 2017 में पारित किया गया था, जिसे सभी उत्तरदाताओं की उपस्थिति में पारित किया गया था। जिसे उनके द्वारा कभी चुनौती नहीं दी गई । आर एल ई के, ने राज्य सरकार द्वारा उठाए गए रुख का भी विरोध किया है। संस्था ने काउंटर हलफनामे में दलील दी है कि अवैध कब्जे के मामले में, बाजार का किराया केवल एक उचित किराया हो सकता है और केवल मामूली सरकारी किराया लेना सार्वजनिक लागत पर निजी व्यक्तियों के अन्यायपूर्ण कब्जे के बराबर होगा। मामला सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष 25 फरवरी, 2022 की अग्रिम सूची में सूचीबद्ध है और हम उस दिन सुनवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

बाईट – कार्तिकेय हरि गुप्ता।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: बिदुखता को बसाने वाले पराकर्मी महापुरुषों के नाम का शिलालेख बनाएंगे हरदा,

Mon Feb 21 , 2022
बिंदुखत्ता को बसाने वाले पराक्रमी महापुरुषों के नाम का शिलालेख बनाएंगे हरदा-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले शहीद मोहन गिरी गोस्वामी के नाम पर बनेगा स्टेडियमरिपोर्टर जफर अंसारीलालकुआं।नैनीतालपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद अभी भी क्षेत्र के लिए लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। प्रदेश में […]

You May Like

Breaking News

advertisement