ग्रामप्रधान के भ्रष्टाचार से परेशान है ग्रामीण, DM से लगाई न्याय की गुहार

ग्रामप्रधान के भ्रष्टाचार से परेशान है ग्रामीण, DM से लगाई न्याय की गुहार …

यूपी के गोरखपुर जिले में ग्रामीणों ने ग्रामप्रधान की दबंगई व भ्रष्टाचार से तंग आकर डीएम विजेंद्र पांडियाल से लगाई न्याय की गुहार आपको बता दें कि सहजनवा तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा देवापार डुगडुगईया में ग्राम प्रधान पहले से दबंगई से ज़मीन बैनामा करने का आरोप है वहीं ग्रामप्रधान व सिक्रेट्री की मिलीभगत से खड़ंजा ईटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य में घोर अनियमिता की गई हैं, पुराने व अधूरे नाली निर्माण कार्य को दिखाकर रूपये का भुगतान कर लिया गया है, तथा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में पात्र व्यक्ति आवास पाने से वचित हो रहे है अपात्र व्यक्ति जिनके पास पहले से एक मंजिला तथा दो मंजिला मकान मौजूद है तथा खेतीहर है व हर मामले में सम्पन्न है उन्हे प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का लाभ दिया जा रहा है, साथ ही साथ जिन व्यक्तियो व महिला के पास पहले से पक्का शौचालय मौजूद है उन्हे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का लाभ दिया जा रहा है इस प्रकार ग्राम प्रधान व सिक्रेट्री द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार एवं मनमानी कृत को रोकते हुए सरकारी धन वापसी तथा पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना नितांत आवश्यक हैं।
वहीं शिकायत कर्ता का आरोप है कि हमारे गांव में ग्राम प्रधान द्वारा जितने कार्य कराए गए हैं आवास हुआ जिसके घर में सरकारी नौकरी है उ नको आवा स दे दिया गया वह बनवाया नहीं गया, पैसा निकाल लिया गया इंटरलॉकिंग का रोड दिया गया उसमें किसी का दरवाजा इंटरलॉकिंग किया गया नाली अपूर्ण है लेकिन उसका भुगतान कर लिया गया दबंग कीसिम का प्रधान है हमने बहुत एप्लीकेशन दिया कार्रवाई अभी तक कुछ नहीं हुआ।

एसडीएम ,सीडीओ ,वीडियो सभी अधिकारियों को दिया प्रधान के दबंगई से अभी तक कोई करवाई नहीं हुआ
वहीं गांव में जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान मनमोहन सिंह दबंग किस्म का व्यक्ति है शौचालय में पुराना शौचालय दिखा कर पैसा निकाल लिया गया ऐसे ही फर्जी तरीके से बिना वरासत हुए जमीन भी लिखवा लिया है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी: अब आसानी से नहीं होगा सिपाहियों का तबादला, DGP ऑफिस ने जारी की नयी प्रक्रिया

Sat Mar 6 , 2021
▶️यूपी: अब आसानी से नहीं होगा सिपाहियों का तबादला, DGP ऑफिस ने जारी की नयी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग (UP Police) में यदि किसी सिपाही की शिकायत की जाती है तो कई बार उसका तबादला कर दिया जाता है. पर, अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी […]

You May Like

Breaking News

advertisement