आज़मगढ़:बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण बाजार के दुकानदार पुलिस व प्रशासन को चकमा दे कर खोलते हैं अपनी दुकान, बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण बाजारों मे नहीं दिख रहा लॉक डाउन का असर, कपड़े,ज्वेलरी, ब्यूटी पार्लर, समेत खुल रही हैं सभी दुकानें ,दुकानदारों में नही दिख रहा कॅरोना संक्रमण का भय

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़
बता दे कि तहसील प्रशासन व अतरौलिया पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सख्ती से पेश आने का दावा कर रही है उसके बावजूद भी बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र की कोयलसा, मोहनपुर, मदियापार, भेदौरा, बढ़या, सेनपुर, नंदना, भवनाथपुर, अतरैठ, आदि बाजारों की दुकानों पर रौनक बढ़ती ही जा रही है |बाजार के लगभग सभी दुकानदार आधा,पूरा दुकानें खोलकर दुकानदारी कर रहे है|जबकि शासन के आदेशानुसार कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को न खोले जाने का आदेश दिया गया है | परन्तु लगभग सभी दुकाने पुरे दिन खुली नज़र आ रही है,गुटका पान की दुकान समेत कपड़े,ज्वेलरी,जुता चप्पल,ब्यूटी पार्लर आदि की दुकानें रोज की भांति ही खुलती है |जैसे ही पुलिस व प्रशासन की गाड़ियां क्षेत्र मे घुसती है वैसे ही दुकान के बाहर खड़े दुकानदारों के परिवार के सदस्यों द्वारा दुकान बंद कर दिया जाता है | तो वही लॉक डाउन के आड़ मे दुकानदारों द्वारा ग्राहकों से मनमाना रेट भी वसूला जा रहा हैं।, दुकानदारों के इस मनमाने रवैये पर कोई रोक टोक नहीं है | दुकानदारों के इस मनमाने रवैये को मानना ग्राहक की भी मजबूरी है क्योंकि सामने शादी विवाह जैसे शुभ मुहूर्त हैं, जबकि शासन प्रशासन का सख्त निर्देश है कि कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो ताकि कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सके |परन्तु शासन प्रशासन के इस निर्देश का बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण बाजार की दुकानदारों पर कोई प्रभाव पडता नज़र नहीं आ रहा है |बल्कि इस लॉक डाउन को उनके द्वारा पैसा बनाने के एक अवसर के रूप मे लिया जा रहा है, और प्रशासन आँख मुदे खड़ा है | तहसील छेत्र के कोयलसा, अहीरौला, भेदौरा, बढ़या, नंदना, अतरैठ आदि बाजारों में में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ दिखाई देती है,और तहसील क्षेत्र की छोटी बड़ी सभी दुकाने कॅरोना कर्फ्यू के दौरान खुली रहती है जिससे गांव देहात के सभी लोगो का जमावड़ा इन बाज़ारो में ही लगा रहता है और संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। जब कि कुछ दुकाने ऐसी भी है जिनका पूर्व में भी चालान काटा गया है। फिर भी वह दुकान खुलती रहती हैं। बूढ़नपुर तहसील झेत्र के दुकानदार पुलिस को चकमा देकर खोलते है अपनी दुकान। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश रीवा: आबकारी एवं पुलिस की वृत्त-मउगंज में संयुक्त कार्यवाही

Sun May 23 , 2021
ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 कोरोना कर्फ्यू के कारण लगे लॉक डाउन के दौरान अवैध मदिरा आसवन के विरुद्ध रीवा कमिश्नर अनिल सुचारी,आई जी उमेश जोगा,डी आई जी अनिल सिंह कुशवाह,कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी,एस पी राकेश सिंह,उपायुक्त आबकारी रीवा संभाग राघवेन्द्र उपाध्याय,सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement