ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान बदया बिलारी द्वारा महिला दिवस का आयोजन

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान बदया बिलारी द्वारा महिला दिवस का आयोजन

अतरौलिया आजमगढ़ ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ के द्वारा 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अहरौला ब्लाॅक के पंडित कल्पनाथ मेंमोरियल स्कूल अरहरिया के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रीता मौर्या, विशिष्ट अतिथि हरिशंकर उपाध्याय उपनिरीक्षक बाल संरक्षण अधिकारी थाना अहरौला व राजीव सिंह उप निरीक्षक, श्रीनाथ यादव तथा स्कूल के प्रधानाचार्य देवमणि त्रिपाठी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे । संस्थान द्वारा चलाए जा रहे तरंग परियोजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगदीशपुर, भेदौरा, बरईपुर, भैरोपुर दरगाह, कबीरपुर, कमालपुर, अकबेलपुर, गौरी, खजुरी तथा अन्य क्षेत्रों से आई हुई 250 किशोरियां उपस्थित रहीं। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सचिव राजदेव चतुर्वेदी के द्वारा आए प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।तथा ज्योति किशोरी समूह की किशोरी शिवानी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद संस्थान के सचिव द्वारा बताया गया सरकार द्वारा महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए और उनका जीवन बचाने के लिए कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा है ,लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी आने के बाद 23 मार्च 2020 से पूरा लॉकडाउन लगा दिया गया और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बिना कोई और व्यवस्था किए अचानक बंद कर दिया था इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ा । गांव कनेक्शन की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व टीकाकरण के आंकड़े 57% रहे जोकि जनसंख्या के आधार पर बहुत कम है। तथा अहरौला ब्लाक के एसआई राजीव सिंह के द्वारा बताया गया कि हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है यह ना सोचिए कि महिलाएं कुछ नहीं कर सकती हैं पहले की स्थिति कुछ और थी और अब की स्थिति कुछ और है। अब इस पर ध्यान दीजिए आप महिला हैं आप कमजोर नहीं है ।अगर महिलाओं या किशोरियों के साथ किसी भी तरह की हिंसा होती है उसके लिए हम सब हैं तथा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न तरह की हेल्पलाइन नंबर जैसे 112, 181 ,1090 आदि हैं उनके द्वारा बताया गया कि पहले 112 में पुरुष पुलिस लोग चलते थे लेकिन अब 112 नंबर में महिला पुलिस भी शामिल कर ली गई हैं अगर किसी के साथ किसी भी तरह की हिंसा हो रही है तो उसके लिए इन हेल्पलाइन नंबर की सहायता ले सकती हैं, स्कूल के प्रधानाचार्य देव मणि त्रिपाठी द्वारा बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने तथा अनाथ बच्चों को पढ़ाने तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया गया कि बेटियां बोझ नहीं है। बेटियों से ही सबकी सारी उम्मीदें लगी होती हैं बुढ़ापे का सहारा वही होती हैं। किशोरियों के द्वारा नाटक व गीत के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के सन्देश दिए गये इस प्रकार से अन्य सदस्यों के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए आज के इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समाप्त किया गया। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबर व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: चुनाव संचालन सीमित की बैठक दिल्ली में होगी कल

Mon Mar 8 , 2021
उत्तराखंड: चुनाव संचालन सीमित की बैठक दिल्ली में होगी कल,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना हुए।कल दिल्ली में  चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी। साथ ही दोपहर बाद हो सकती है पार्लियमेंट्री बोर्ड की बैठक।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बिना सुरक्षा […]

You May Like

advertisement