अपने देश, धर्म, संस्कृति, संस्कारों से प्रेम करें-सचिन नारंग

अपने देश, धर्म, संस्कृति, संस्कारों से प्रेम करें-सचिन नारंग

फ़िरोज़पुर 22 दिसम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

अमृत वेला प्रभात सोसायटी के मण्डल अध्यक्ष श्री अनिल कालिया निरंतर कपि ध्वज बजरंग बाला जी के झंडे सजाने की सेवा कर रहे हैं। हज़ारो ध्वज तैयार कर श्री राजेश वासुदेवा आस पास के गांव व बाहर शहर राज्यों में ध्वज स्थापित कर चुके है। संस्था के सभी सदस्यों का यही उदेश्य है। अपने देश धर्म संस्कृति संस्कारो से हम सब प्रेम करें, धर्म से जोड़ना, भाईचारा बना के रखना, भेदभाव ख़त्म करना, सभी का सम्मान कर सत्कार देना, नाम जप सिमरण करना, यही धर्म सिखाता है इसी अधेयात्म ज्ञान की शिक्षा को युवाओं तक पहुंचाना, फैलाना ही संस्था का मुख्य उदेश्य है। जिसमे राजेश सचदेवा, कुलवंत राय सलूजा, लोकेश तलवाड़, प्रदीप चानना,नरेश शर्मा,गतीन्द्र कमल, विपन उप्पल,विपर बन्धु शर्मा,मोहित कुमार मिक्की, गुलशन संजीव चावला, दीपक जोशी, अरुण नन्दा,अजय मोंगा,करन प्रिंस,संतोखराय शर्मा,महंत शिवराम, मनोज गखड़,राम स्वरूप, परषोतम चावला, हेमन्त सयाल, महिंन्द्र पाल बजाज, साहिल चोपडा,नरायण दास पाली व संस्थापक सचिन नारंग जी का अहम भूमिका है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश की तकनीकी शिक्षा में योगदान देंगे कुलसचिव प्रो. आर. एस. राठौड़

Thu Dec 22 , 2022
देश की तकनीकी शिक्षा में योगदान देंगे कुलसचिव प्रो. आर. एस. राठौड़। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने तकनीकी शिक्षा की गाइडलाइंस लागू करने के लिए गठित पांच सदस्यीय समिति में शामिल किए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर आर. […]

You May Like

Breaking News

advertisement