सदर विधायक अदिति सिंह जी के द्वारा मदन ठेकेदार के घर से जैतूपुर तक डामरीकरण रोड का किया उद्घाटन

रायबरेली रिपोर्टर विपिन राजपूत
सदर विधायक अदिति सिंह जी के द्वारा मदन ठेकेदार के घर से जैतूपुर तक डामरीकरण रोड का
उद्घाटन किया गया तत्पश्चात उद्घाटन सभा के रूप में परिवर्तित होकर सीमा तिवारी कुसुम सिंह एवं सुषमा द्विवेदी के द्वारा 10 किलो का पुष्प हार भेंट किया गया उसके पश्चात रविंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष सेवानिवृत कर्मचारी एवं अध्यक्ष जन कल्याण समिति के द्वारा जिस प्रकार पूर्व विधायक सदर अखिलेशसिंह पूरे प्रदेश में विकास पुरुष के नाम से प्रख्यात थे उन्हें के पदचिन्होंपर चलते हुए उनकी पुत्री सदर विधायक अदितिसिंह की कार्यशैली और विलक्षण सोच से रविंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रीय सम्मान भेंट करते हुए उन्हें विकास नेत्री कीउपाधि से सम्मानित किया तत्पश्चात पूर्व सभासद तेज बहादुर द्वारा ग्राम वासियों की महिलाओं ने विधायक जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया उसके पश्चात विधायिका जी ने सबको अपनी शुभकामनाएं अर्पित करते हुए गरीबों को कंबल वितरित किया आज की सभा का संचालन रविंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष ने किया इस अवसर पर मुकेश सिंह ठेकेदार अश्वनी शर्मा और अमन सिंह ठेकेदार सरताज अंसारी तिलकराम महेश साहू सहित लगभग 200 से अधिक की संख्या में लोग उपस्थित रहे




