डा श्यामा मुखर्जी के जयंती समारोह में पहुंचे सदर विधायक

संवाददाता-विक्रम कुमार

पूर्णिया रजनी चौक बैठा भवन में नगर भाजपा द्वारा आयोजित जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती कार्यक्रम में सदर विधायक विजय खेमका ने मुखर्जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया | भारत की अखंडता के लिए पहली शहादत देने वाले डॉ० श्यामा प्रसाद की जयंती पर जलवायु संरक्षण एवं संवर्धन हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने बैठा भवन परिसर में वृक्षारोपण किया | जयंती के अवसर पर विधायक ने कहा कि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म 6 जुलाई बंगाल में हुआ था | डॉ० श्यामा प्रसाद मेधावी छात्र, प्रभावी शिक्षक, श्रेष्ठ शिक्षा विद तथा न्याय विद थे | 33 वर्ष की आयु में ही मुखर्जी बंगाल विश्व विद्यालय के देश के पहले उप कुलपति बने थे | डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल सरकार में वित्त मंत्री तथा केंद्र की पहली सरकार में उद्योग मंत्री रहे परंतु देश की अखंडता के लिए राजनैतिक सत्ता सुख का उन्हौने त्याग कर दिया | आदर्श एवं सिद्धांत की स्थापना के लिए राजनीति में आये | डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के लिए कश्मीर के मुद्दे पर अपने को बलिदान कर दिये | कश्मीर में धारा 370 को समाप्त कर मुखर्जी के अखंड भारत के सपने को नरेंद्र मोदी की सरकार ने आज पूरा किया है | 1951 में कानपुर जनसंघ के अधिवेशन में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी द्वरा लगाया गया बीज आज भाजपा के रूप में देश ही नहीं विश्व में वट वृक्ष की तरह खड़ा है | डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनकी स्मृति को स्मरण करते हुए सांस्कृतिक राष्ट्रवाद तथा एकात्ममानववाद की स्थापना का संकल्प विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने लिए | भाजपा के वृक्षारोपण अभियान के तहत सिकंदरपुर पंचायत भवन में तथा सिटी पुरण देवी मंदिर परिसर में नगर एवं ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ वृक्षारोपण किया | जयंती गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा के मनोज सिंह रामबाग संजय मोहन प्रभाकर पंकजा कुमारी चन्दन पासवान डॉ० मनोज साह राजेश चौरसिया उमा शंकर सिंह प्रमोद केशरी तेजस्वी यादव विना सूद करुणा झा पूर्व वार्ड पार्षद सरिता राय कंचन चौधरी साकेत कुमार श्रवण मण्डल रंजेश कुमार विजय कुमार सुनील सहनी सुजीत सिन्हा संजय सिन्हा दिनेश मुखिया पिंकू विश्वास ज्योतिष ठाकुर सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिर्चाईबारी स्थित जदयू कार्यालय में समाज सुधार सेनानी संघ की बैठक आयोजित, नए कमेटी का हुआ गठन

Tue Jul 6 , 2021
कटिहार संवाददाता मंगलवार को कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के मिर्चाईबारी स्थित जदयू कार्यालय में समाज सुधार सेनानी संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल राही के द्वारा नए कमेटी का गठन किया गया इस दौरान जिला अध्यक्ष लोकसभा प्रभारी प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी का मनोनयन किया […]

You May Like

advertisement