सदर विधायक ने राज्स्व एंव भूमि सुधार विभाग के मंत्री से मांग की रैयती जमीन मालिक को मिले मालिकाना हक

संवाददाता-विक्रम कुमार

पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका पटना प्रवास के दौरान आज माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग श्री रामसूरत राय से मिलकर पूर्णिया शहर में 1989 से बंद रैयती जमीन मालिक के मालिकाना हक दिलाने हेतु शीघ्र शहर के रैयती जमीन का लगान निर्धारण करने हेतु माननीय मंत्री को ज्ञापन सौपा | सदर विधायक ने विस्तार से पूर्णिया शहर के रैयती जमीन मालिक को हो रहे कठिनाई जैसे बैंक संबंधी कार्य, नगर निगम से नक्शा पास करवाने में हो रहे परेशानी की ओर मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा शहर के 46720 रैयती जमीन मालिक का लगान का निर्धारण नहीं होने से विभाग को 05 करोड़ की राजस्व का नुकसान हो रहा है | श्री खेमका ने कहा लंबित आवेदन का लगान निर्धारित करने के लिए अगर नियम / कानून में संसोधन करना पड़े तो संसोधन कर सरकार शीघ्र लगान निर्धारण करे | माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया बहुत जल्द पूर्णिया के लंबित लगान निर्धारण मामले पर गहन अध्ययन कर लगान निर्धारण की कार्रवाई करेंगे | माननीय मंत्री जी ने कहा पूर्णिया में पूर्णिया कमिश्नरी का विभागीय समीक्षा बैठक करने हेतु पूर्णिया आएंगे | वहाँ हम सब बैठकर ज्यादा से ज्यादा समस्या का विभागीय स्तर से समाधान करेंगे |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:नाबालिग बच्ची के विवाह के खिलाफ नानी ने थाने में दिया आवेदन, कहा बच्ची मात्र बारह साल की है

Tue Jul 20 , 2021
उखख संवाददाता-विक्रम कुमार कसबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलवरिया निवासी रंजीत मल्लाह एवं उनकी पत्नी ललिता देवी ने अपनी सौतेली बेटी 12 वर्षीय सुनीता कुमारी उर्फ काजल की शादी राजा  साकिन गोड्डा, उत्तर प्रदेश निवासी के साथ करवाई। इस संबंध में नाबालिक सुनीता कुमारी की नानी आमला देवी मझुआ रानीपतरा […]

You May Like

Breaking News

advertisement