बिहार:भाजपा के सदर विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

संवाददाता-विक्रम कुमार

पूर्णिया शहरी क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित संपर्क सड़क का उद्घाटन विधायक विजय खेमका ने आज किया | शहर के वार्ड -11 अंबेडकर कॉलोनी में संजय सिंह के घर से काली स्थान तक सड़क निर्माण होने से लोगों का आवागमन सुगम हो गया है | स्थानीय लोगों ने विधायक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा सड़क निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया | सड़क उद्घाटन के अवसर पर विधायक ने कहा नगर निगम अंतर्गत टेंडर निस्पादित तथा एग्रीमेंट युक्त सड़क जिनका निर्माण कार्य संवेदक द्वारा अब तक शुरू नहीं किया गया है, उन सड़कों का निर्माण शीघ्र शुरू करवाने का निर्देश नगर निगम के आयुक्त को दिया गया है | शहर से जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु लगातार महीने भर से निगम आयुक्त के नेतृत्व में शहर के चारों बड़े नाले की सफाई कराई गयी है तथा जगह जगह हयूम पाईप लगाकर जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है | विधायक ने कहा मुख्य नाला का आउटलेट, जिसका अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है, उन स्थानों को क्लीयर कराने में शहर वासी को नगर निगम को मदद करने की आवश्यकता है ताकि आउटलेट से पानी की निकासी नदी और नहर में हो सके | शहर से जल निकासी की समस्या समाधान में नगर आयुक्त के नेतृत्व में सक्रियता से कार्य कर रहे नगर निगम के कर्मी की विधायक ने सराहना की है | कोरोना महासंक्रमण के कारण विकास का कार्य कुछ समय के लिए बाधित हुआ है परंतु पूर्णिया में विकास के अनेकों योजनाओं पर कार्य जारी है | विधायक ने कहा शहर में जल जमाव से मुक्ति के लिए स्ट्रोम ड्रेनेज वाटर सिस्टम की स्वीकृति भी पटना विभाग से शीघ्र प्राप्त हो जाएगी तथा विभाग के राज्य कोष से दो मुख्य सड़क नेवालाल चौक से भाया पंचायत भवन शक्ति नगर फ्लावर मील तक तथा फोर्ड कंपनी से भाया शिक्षक संघ खिरू चौक तक की सड़क के निर्माण की शीघ्र स्वीकृति प्राप्ति के लिए मेरा प्रयास है | एनडीए की सरकार में सभी क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है | पूर्णिया शहर साफ सुथरा एवं सभी सुविधाओं से लैस हो इस दिशा में मैं प्रयत्नशील हूँ | स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित टीका केन्द्र पर कोरोना टीका लगाने का सबों से विधायक ने आग्रह किया | उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय मोहन प्रभाकर अमरदीप रंजेश कुमार सुजीत सिन्हा मनोज श्रीवास्तव संजय कुमार सिंह संजय मण्डल सुरेन ऋषि विजय ऋषि संजय भगत अजित कुमार बूथ अध्यक्ष आशीष कुमार मंडल अध्यक्ष राजेश चौरसिया सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पुलिस की दबंगई। कोशी टाइम के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने दो युवक को बेरहमी से फिल्म के एक्शन में ऐसी पिटाई की गई कि जैसे कि कोई फिल्म में शूटिंग करता हुआ नजर दिखाई दे रहा हो

Wed Jul 14 , 2021
कटिहार जिला के फलका बाजार में फलका थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान के आदेशानुसार S I सौरभ कुमार और उनके सहयोगी दल बल पुलिस की दबंगई। कोशी टाइम के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने दो युवक को बेरहमी से फिल्म के एक्शन में ऐसी पिटाई की गई कि जैसे कि कोई […]

You May Like

Breaking News

advertisement