बिहार:चिकित्साल्य भवन के निर्माण की स्वीकृति,सदर विधायक का प्रयास सफल

संवाददाता विक्रम कुमार

पूर्णिया जिला के श्रमिकों का ईलाज राज्य बीमा योजना अंतर्गत चिकित्सालय भवन के निर्माण की स्वीकृति सदर विधायक विजय खेमका के प्रयास से पूर्णिया में संभव हुआ है | श्रमिक चिकित्सालय का भवन निर्माण हेतु शहर के नजदीक भूमि उपलब्ध कराने संबंधी पत्र जिला पदाधिकारी पूर्णिया को श्रम संसाधन विभाग द्वारा ज्ञापन 221 दिनांक 08-03-2021 को भेजा गया है | विधायक ने पूर्णिया जिला के श्रमिकों के ईलाज हेतु श्रम विभाग को शीघ्र निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने हेतु पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी को कहा है | पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड अंतर्गत रानीपतरा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आगमन स्थल को पर्यटन रोड मेप से जोड़ने हेतु पिछले विधान सभा के सत्र में पूछा जाने वाले तारांकित प्रश्न के आलोक में पर्यटन विभाग के पत्रांक 443 दिनांक 04-03-2021 के प्रसंग में रानीपतरा में पर्यटन सुविधा के निर्माण हेतु विभाग द्वारा जिला से निर्धारित विहित प्रपत्र की मांग की गयी है | विधायक ने जिला पदाधिकारी से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है ताकि रानीपतरा पर्यटन रोड मेप से जुड़ सके एवं महात्मा गांधी के आवागमन स्थल सर्वोदय आश्रम रानीपतरा को पर्यटन की सुविधा प्राप्त हो सके | विधायक ने जिला पदाधिकारी से कला संस्कृति युवा विभाग के निदेशक को पूर्णिया डीएसए ग्राउंड का जीर्णोद्धार हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित प्राकलन शीघ्र उपलब्ध कराने तथा पूर्णिया राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की टूटी हुई चाहर दिवारी का निर्माण विद्यालय के विकास कोष से शीघ्र कराने का निर्णय लेने संबंधी पत्र लिखा है | विधायक ने कहा पूर्णिया का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता है | सबका साथ सबका विकास संकल्प के साथ पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में विकास प्रगति पर है | प्रदेश की एनडीए सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में घर घर तक स्वास्थ सेवा पहुंचाने का काम किया है | टीका केंद्र पर कोरोना टीका लगाने का काम काफी प्रगति पर है | 6 माह में 6 करोड़ बिहार में टीका लगाने की योजना बनकर तैयार है | राशन कार्डधारी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजन का राशन मुफ्त में दिया जा रहा है | मेडिकल कॉलेज तथा अस्पतालों में ऑक्सीज़न प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है | सभी स्वास्थ केन्द्रों को स्वास्थ उपकरणों से लैश किया जा रहा है | विधायक ने कहा विपक्ष को बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं है | विपक्ष नाकारात्मक सोच के साथ अफवाहों के सहारे सत्ता में आने के लिए मुंगेरीलाल का सपना देख रहा है | बिहार की जनता विपक्ष के दोहरे चाल, चरित्र और चेहरों से भली भांति परिचित है | NDA की सरकार बिहार के विकास के संकल्प के साथ लगातार काम कर रही है | एनडीए एक है तथा मजबूत है एवं पूरे पाँच साल तक जनता की सेवा के लिए संकल्पित है | विधायक ने कहा कि विपक्ष को भी बिहार के विकास का संकल्प लेने की आवश्यकता है |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार।जिले की ग्रामीण आबादी में भी कोरोना टीकाकरण को लेकर उत्साह व्याप्त

Mon Jul 5 , 2021
निर्धारित लक्ष्य की तुलना में दोनों डोज मिलाकर जिले के 19.7 फीसदी लोगों का हुआ टीकाकरण टीकाकरण के मामले में कुर्साकांटा अव्व्ल तो फारबिसगंज शहरी क्षेत्र का प्रदर्शन भी बेहतर जिले के 01 लाख से अधिक शहरी आबादी व 2.39 लाख ग्रामीण आबादी को लगाया गया टीका अररिया संवाददाता जिले […]

You May Like

advertisement