सदाव्रत पंचायती ट्रस्ट और सियाराम वेलफेयर सोसाइटी फिरोजपुर ने मिल के मनाया पर्यावरण दिवस

05 जून फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने के‍ उद्देश्‍य से हर साल आज के दिन 5 जून को विश्‍व पर्यावरण दिवस दुनियाभर में मनाया जाता है जैसा कि हम जानते है कि पेड़ों की अत्‍यधिक कटाई की वजह से पर्यावरण को पिछले कुछ दशकों में काफी नुकसान हुआ है. पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन और बढ़ते प्रदूषण से पूरी दुनिया जूझ रही है. इन गंभीर समस्‍याओं से उबरने का एक मात्र उपाय दुनियाभर के पर्यावरण को हरा भरा बनाना है. यह तभी संभव है जब लोग पेड़ों के संरक्षण के प्रति जागरुक हों. इसी जरूरत को देखते हुए विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरूआत साल 1974 में की गई थी

इसी को मद्देनजर रखते हुए सदाव्रत पंचायती ट्रस्ट और सियाराम वेलफेयर सोसाइटी ने मिलके पुराना शिवाला मंदिर में नए पौधे लगाकर फिरोजपुर को ग्रीन क्लीन और सेहत जाब्ता बनाने का प्रयास किया है

श्री पी सी कुमार वरिष्ठ समाज सेवक ने बताया के यहां हमें तंदुरुस्त रहने के लिए शरीर और मन की सफाई की जरूरत है वहां वातावरण की संभाल की भी उतनी ही जरूरत है उन्होंने कहा पौधे लगाने आसान हैं लेकिन उनकी सांभ संभाल उससे भी ज्यादा जरूरी है उन्होंने कहा कि हमारी यह संस्था पहले भी सलम एरिया,गांव में जाकर और शहर में वातावरण संभाल के कैंप लगाती रहती है और लोगों को प्रेरणा देती है कि धरती से छेड़छाड़ करना, पेड़ों को काटने से परहेज करना, नए पेड़ लगाने जैसे कैंप वातावरण की संभाल के लिए लगाती रहती है पहले जमाने में हमारे बुजुर्ग कहते थे कि “हर एक आदमी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए लेकिन अभी समय की मांग है कि एक आदमी को दस पेड़ लगाने चाहिए तभी जाकर के हम भारत को पॉल्यूशन मुक्त बना पाएंगे

श्री दविंदर बजाज विशेष तौर पर पधारे उन्होंने कहा की “सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम” उन्होंने कहा करोना महामारी के चलते ऑक्सीजन कितना मायने रखती है अब समझ आ गया है तो चलो आज ही एक पेड़ जरूर लगाएं और दूसरे के लिए ना सही अपने लिए अपने परिवार के लिए लगाएं

इस मौके पर श्री मंगतराम मानकोटाला, श्री दविंदर बजाज, ऐसी चावला, रजनीश कपूर, ओम प्रकाश चावला, मदनलाल, डीके बजाज व अश्वनी मूंगा इत्यादि मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:पुलिस दरोगा इंस्पेक्टर तबादलो पर आपत्तियो का जवाब बनाकर फाइल पुलिस मुख्यालय पहुँची

Sat Jun 5 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून उत्तराखंड पुलिस की नई तबादला नीति के तहत हुये दरोगा इंस्पेक्टरों तबादलो के बाद पुलिस मुख्यालय स्तर से मांगी गई आपत्तियों का निस्तारण कर फाइल डीआईजी गढवाल दफ्तर से पुलिस मुख्यालय पंहुच गई है। सूत्रों की मानें तो किसी भी आपत्ति में कोई दम नही दिखा है। सूत्रों की […]

You May Like

advertisement