अतरौलिया आज़मगढ़: सर्प दंश से तीन दिन बाद हुई सफाई कर्मचारी किसान की मौत

सर्प दंश से तीन दिन बाद हुई सफाई कर्मचारी किसान की मौत

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के जमीन नंदना गांव निवासी सफाई कर्मचारी जितेंद्र मोर्य पुत्र राज बहादुर मौर्य उम्र 46 वर्ष जो शुक्रवार 19 तारीख को घर के करीब ही अपने धान के खेत में खाद डाल रहा था कि उसी दौरान जहरीले सांप ने उसे काट लिया। परिजनों द्वारा उसे लेकर अंबेडकर नगर बसखारी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान हालत ठीक होने पर उसे डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। घर आने पर पुणे हालत बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क कर पुनः उसे उसी प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान हालत और बिगड़ने लगी तत्पश्चात डॉ ने उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया और लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही दिनांक 21 अगस्त दिन रविवार को सफाई कर्मचारी किसान जितेंद्र मोर्य की मृत्यु हो गई। मृतक 2009 से अतरौलिया विकासखंड के गनपतपुर ग्राम सभा में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। मृतक की पत्नी सुमन लता का रो रो कर बुरा हाल है। वही मृतक के तीन बच्चे भी है जिसमें अमित 22 वर्ष, आकांक्षा 18 वर्ष, अमन 14 वर्ष है। मृतक के पिता राजबहादुर मोर्य पोस्टमैन से सेवानिवृत्त हैं। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा है।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>अमृतवेला प्रभात सोसायटी की ओर से निकाली गई प्रभात फेरी में देखा मातृशक्ति का उत्साह सारे रास्ते हर्षोल्लास से नाचते भजन गाते दिखी समस्त मातृशक्ति</em>

Sun Aug 21 , 2022
फिरोजपुर 21 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= अमृतवेला प्रभात सोसाइटी की ओर से जन्माष्टमी के उपलक्ष पर निकाली प्रभातफेरी में मातृशक्ति में दिखा खासा उत्साह। सारे रास्ते हर्षउलास से नाचते भजन गाते दिखी समस्त मात्र शक्ति। जन्म अष्टमी के उपलक्ष में फ़िरोज़पुर शहर में अमृत वेला प्रभात फेरी के […]

You May Like

advertisement