सगड़ी आज़मगढ़:बिना परमिशन जुलूस निकली तो कार्यवाही–कोतवाल

बिना परमिशन जुलूस निकली तो कार्यवाही–कोतवाल
शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश सीसी
दुकानों के बाहर लगाए कैमरे,सड़क पर न हो अतिक्रमण
सगड़ी/आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली रविवार को शांति समिति की बैठक आगामी त्यौहार को देखते हुए की गई।जिसमें व्यापारियों के साथ भी एक बैठक कर व्यापारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ।इस दौरान बिना परमिशन के किसी प्रकार का कोई जुलूस निकालने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई साथ ही साथ जो सरकार का गाइडलाइन आई है उसके तहत ही जुलूस व त्यौहार आदि मनाए जाएंगे ।एवं पिछले वर्ष की तरह ही चेहल्लुम का जुलूस निकाला जाएगा। जीयनपुर कोतवाली मैं बुधवार को शांति समिति की बैठक किए जाने पर तमाम व्यापारी और ताजिए दार उपस्थित रहे। जहां पर कोतवाल द्वारा जितेंद्र कुमार सिंह ने त्योहारों को देखते हुए किसी प्रकार का जुलूस न निकालने की बात कही। जहां कोविड गाइडलाइन के तहत और सरकार के नियमों के द्वारा ही चेहल्लुम जुलूस निकाला जाएगा साथ ही साथ व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त दुकानदार दुकानों के बाहर सीसी कैमरा और अंदर भी सीसी कैमरा अवश्य लगाएं ।जिससे कि किसी घटना दुर्घटना की भी जानकारी मिलती रहे साथ ही साथ जो भी दुकानदार पटरियों पर अतिक्रमण और दुकानों का सामान सड़कों पर लाकर रखेंगे उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह दिनेश कुमार यादव केसरी यादव कनैया अग्रवाल ब्यापार मंडल के अध्यक्ष अजमतगढ़ बृजेश यादव जीयनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष चौरसिया प्रधान रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :उम्मीद एक आस संस्था के जिला प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव को प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने किया सम्मानित

Sun Sep 26 , 2021
अयोध्या :—–उम्मीद एक आस संस्था के जिला प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव को प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने किया सम्मानितमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याउम्मीद एक आस संस्था के जिला प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव को प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष श्री महेंद्र त्रिपाठी जी ने प्रेस क्लब अयोध्या के कार्यालय पर […]

You May Like

advertisement