साहेब लाल ने कहा- जेनरिक मेडिकल स्टोर से लोगों को मिलेगी राहत, कम दाम पर उचित गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध

जांजगीर-चांपा, 22 अक्टूबर, 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोगों को सस्ते दाम पर उचित गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 अक्टूबर को राज्य में 84 श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत जांजगीर-चांपा जिले के सभी नगरीय निकायों में 15 जेनेरिक मेडिकल स्टोर भी शामिल हैं। जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के खुल जाने से लोगों को कम दाम पर उचित गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध हो रहीं हैं।
जांजगीर के 70 वर्षीय श्री साहेबलाल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए बताया कि चवनप्राश सहित अन्य जरूरी दवाइयां उसे अधिकतम विक्रय मूल्य से 10 प्रतिशत कम दाम पर मिलीं। उनकी दवाइयों की कुल कीमत 970 रुपये हो रहा था। जिसमें उन्होंने 10 प्रतिशत छूट मिलने पर मात्र 865 रुपये ही भुगतान किया। योजना के तहत छूट मिलने से उसे 105 रुपये का लाभ मिला। श्री साहेबलाल ने श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना को लोगों को राहत देने वाली योजना बताते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया किया।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय जांजगीर के कचहरी चौक स्थित श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर से विगत 2 दिनों 41 लोगो ने 6,270 रुपये की दवाई श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत 3,841 रुपये में खरीदी है। लोगों को 2,429 रुपये की छुट प्राप्त हुई।
श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध हो रहीं हैं। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलने लगा है। इन मेडिकल स्टोर्स में होम किट और ट्रैवल किट भी सस्ते दाम पर विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। दवाइयों के होम किट की कीमत 691 रुपये है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपये के मूल्य पर तथा ट्रेवल किट जिसकी कीमत 311 रुपये है, वह 130 रुपये में उपलब्ध होगा।
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना के मेडिकल स्टोर्स में एमआरपी से 50 से 71 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयां मिलने लगीं हैं। इन मेडिकल स्टोर्स में 10.20 रूपए एमआरपी की पैरासीटामाल टेबलेट 3.88 रूपए में, 39.75 रूपए की सिप्रोफ्लोक्सिन आई/ईयर ड्रॉप 15.11 रूपए में, 18.48 रूपए की सेट्रीजीन टेबलेट 7.02 रूपए, 70.69 रूपए की एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट 26.86 रूपए में, 72.46 रूपए की एमोक्सिसिलीन कैप्सूल 27.53 रूपए में, 17.96 रूपए का ओआरएस 6.82 रूपए में उपलब्ध होगा। इसी तरह 169 रूपए की मल्टीविटामिन सिरप 64.22 रूपए में, 145 रूपए की ओफलक्सासिन-ओर्निडाजोल टेबलेट 55.10 रूपए में, 105 रूपए की डायक्लोफिनेक जेल 39.90 रूपए में, 116 रूपए का क्लोट्रिमाजोल डास्टिंग पाउडर 44.08 रूपए में, 90.50 रूपए की मिकोनाजोल क्रीम 34.39 रूपए में श्री धन्वंतरी जेनेरिक दवाइयां मेडिकल स्टोर में उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।
इसके अलावा रियायती दर पर उपलब्ध सर्जिकल आईटम में कॉटन, बैंडेज, स्पिरिट, शुगर टेस्ट किट, ऑक्सिमीटर, बीपी मशीन, थर्मामीटर, टीका, आईवी आदि उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इसी तरह 69 छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पादों में चूर्ण, साबुन, कॉफी, ग्रीन टी, कैंडी, काजू, महुआ लड्डू, शहद, झाडू आदि शामिल हैं।
योजना के तहत लाभदायक बिजनेस माडल के तहत व्यवसायियों को अधोसंरचना में निवेश की बचत के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्रों में 2 रूपए प्रति वर्गफुट तथा नगर पालिका और नगर पंचायतों में एक रूपए प्रति वर्गफुट प्रति माह की दर में दुकानें उपलब्ध कराई जा रही है। इन मेडिकल स्टोर्स को खुले बाजारों में दवाइयां खरीदने की स्वतंत्रता दी गई है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आकस्मिक मृत्यु के 1 प्रकरण में 4 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत

Fri Oct 22 , 2021
जांजगीर-चांपा, 22 अक्टूबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 1 प्रकरण में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है। जारी आदेश के अनुसार तहसील जांजगीर मुख्यालय के श्री भागीरथी राठौर के बिच्छू काटने […]

You May Like

advertisement