दीपक शर्मा (जिला संवाद दाता)
बरेली : दरग़ाह अला हजरत का सबसे पुराना संगठन जमात रजा ए मुस्तफा ने
रामपुर जिल़ा के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर निवासी 60 वर्षीय अशरफ अली व उनकी पत्नी जैतून बेगम 20 मई को हज करने के लिए गए थे। हज करने के बाद बुधवार को घर वापस आ रहे माता पिता को लेने के लिए उनका 45 वर्षीय बेटा नक्शे अली, 38 बेटा वर्षीय आरिफ उर्फ महबूव अली, 20 वर्षीय बेटा इंतेकाव अली, बेटा आसिफ अली व गांव का ही चालक 30 वर्षीय एहसान अली पुत्र नामे अली कार से लेने के लिए दिल्ली गए थे।
वापस लौटते समय कार रामपुर मुरादाबाद हाईवे मार्ग स्थित मुंडापांडे पहुंची कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान रोडवेज बस ने कार को बुरी तरह से रौंद दिया। जिसमें हाजी समेत पांच लोगो की मौत हो गई।
जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने कहा कि हम उनके ग़म मैं शरीक है परिजनों के साथ हैं अल्लाह उन्हें सब्रे जमील अता फरमाए । और इस भयंकर हादसे मे जो इंतकाल कर गये उनके लिये हम उत्तर प्रदेश शासन व मुखमंत्री जी से मुआवजे की मांग करते हैं l