पुलिसिया जुर्म के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी को पत्रक सौपा

पुलिसिया जुर्म के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी को पत्रक सौपा

बलिया से:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट
बलिया उत्तरप्रदेश
मोबाइल नंबर,8355002336

बलिया।दुबहड़ थाना क्षेत्र के बेयासी गाँव में पिछले 6 जनवरी की रात में ग्रामीणों के ऊपर हुए पुलिसिया जुर्म के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी को पत्रक दिया।पत्रक में बेयासी गांव में पुलिस द्वारा किये गए तोड़ फोड़ और बच्चो ,महिलाओं और बुजुर्गों के साथ किये गए बदसलूकी को अमानवीय कार्ड देते हुए समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर स्वयं न्याय करने की मांग किया।पत्रक में मांग किया गया कि ग्रामीणों के ऊपर से फर्जी मुकदमा वापस लिया जाय, मृतक के परिवार एव जिनके घरों में तोड़ फोड़ हुआ हूं उन सभी लोगो को मुआवजा दिया जाय 6 एव 7 जनवरी को जिन वाहनों को पुलिस बल उठा ले गए था उसे उनके स्वामियों को तत्काल वापस किया जाय ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने एव उस घटना के लिए दोषी पुलिस कर्मी यो के खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित हो। अन्यथा समाजवादी पार्टी जिले में इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगी। पूर्व मंत्री नारद राय ने जिला प्रशासन से अपील किया कि ग्रामीणों के साथ जिला अधिकारी स्वयं बैठक कर जिससे उनके मन मे जो भय ब्याप्त है वह दूर हो ।पूर्व मंत्री जियाउद्दिन रिज़वी ने कहा कि अगर हमारे मांगपत्र पर उचित कार्यवाही नही होगी तो इस बार लड़ाई भी आर या पार की होगी।इस अवसर पर सर्व श्री संग्राम सिंह यादव,लक्षमण गुप्ता ,सुशील पाण्डेय”कान्हजी”,जमाल आलम,मिठाई लाल भारती, शशि कांत चतुर्वेदी,अकमल नईम खा मुन्ना,अजीत मिश्र,रविन्द्र यादव,हरेंद्र गोड़,दिलीप खरवार,मिंटू खा, राहुल राय, सुनील पासवान पिंटू,देवेंद्र यादव,अजीत यादव,अमित राय आदि लोग रहे।साथ ही पत्रक देते समय बेयासी गांव के भी दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वामी विवेकानन्द जी की 1957 वी जयंती मनाई गई

Tue Jan 12 , 2021
स्वामी विवेकानन्द जी की 1957 वी जयंती मनाई गई बलिया उत्तरप्रदेशबलिया से:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट बलिया माल्देपुर स्थित एक होटल के सभागार में भारत विकास परिषद की ओर से स्वामी विवेकानन्द जी की 1957 वी जयंती मनाई गई।स्वामी विवेकानंद जी के फोटो पर सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के […]

You May Like

Breaking News

advertisement