आज़मगढ़:पत्रकारों के ऊपर कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों ने किया विरोध

आजमगढ़। इलेक्ट्रानिक मीडिया भारत समाचार व प्रिन्ट मीडिया दैनिक भास्कर के दफ्तरों व उनके संवादाताओं के घर पर की गई छापेमारी के विरोध में समाजवादी पार्टी आजमगढ़ का प्रतिनिधिमण्डल नि0जिला महासचिव हरिप्रसाद दूबे, विधायक डा0संग्राम यादव, नफीस अहमद, पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व प्रत्याशी जयराम सिंह पटेल सपा कार्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुॅचे व महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन दिया।
नि0महासचिव हरि प्रसाद दूबे ने कहा कि देश व प्रदेश की दोनों सरकारें संवैधानिक मूल्यों को ताख पर रखकर हिटलर व मुसोलिनी के सिद्धान्तों पर चलकर दमन, अत्याचार, उत्पीड़न व अमानवीय कृत्य कर रही हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता की आवाज को दबाना चाहती है।
विधायक डा0संग्राम यादव ने कहा कि आजादी के बाद हमें संविधान के रूप में एक व्यवस्था मिली थी जिसके आधार पर विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका के कार्य क्षेत्र बंटे हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा के लिए मीडिया को स्वतंत्र रखा गया। लेकिन वर्तमान दोनों सरकार सभी संवैधानिक संस्थानों का दुरूपयोग कर रही है। यह तक कि मीडिया भी स्वतंत्र नहीं रह पा रही है।
विधायक नफीस अहमद ने कहा कि सरकार के निर्देश पर न्यूज चैनल व समाचार पत्रों के आफिस व संवादाताओं के घरों पर आयकर विभाग की रेड से लोकतंत्र खतरे में है। आजादी दिलाने में समाचार पत्रों की अहम भूमिका रही है। लेकिन ये तानाशाह सरकारें अभियव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला कर रही है। जिससे जनसमस्याओं को उजागर करने वालों का दमन किया जा रहा है।
इस अवसर पर न0पं0अध्यक्ष प्रेमा यादव, जि0पं0स0आशीर्वाद यादव, रामप्रवेश यादव, शिवसागर, राजेश, प्रदीप, गुड्डी देवी, सिंगारी गौतम, शशिकला सिंह, श्यामदेव चौहान, हरिकेश, निशान्त राय टीपू, अर्पित श्रीवास्तव, रामआसरे राय, जगदीश प्रसाद, अजीत कुमार राव, कमलेश कवि, जोरार खान, राजाराम सोनकर, हंसराज, कमलेश आर्य, दुर्गेश यादव, मु0इस्लाम, लालू यादव, वसीम अहमद, देवनाथ साहू, संदीप पटेल, अमन कुमार, श्याम कुमार, विकास बौद्ध आदि उपस्थित थे।

(हरिप्रसाद दूबे)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में हुई तेईस मामले की सुनवाई,साथ बिछड़े परिवार को मिलाया गया

Fri Jul 23 , 2021
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र मैं आज 23 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से सात बिछड़े हुए परिवारों को समझा-बुझाकर उनका घर को फिर से बसा दिया गया पांच जिद्दी पति पत्नी को लाख समझाया जब वह समझने के लिए तैयार नहीं हुआ तो […]

You May Like

Breaking News

advertisement